TRENDING TAGS :
Sonbhadra: चौपाल लगा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी शिकायतें, निस्तारण का दिया निर्देश
Sonbhadra : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी ने चोपन ब्लाक के गोठनी गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं जानी और उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
चौपाल लगा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सुनी शिकायतें
Sonbhadra : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी (State Women's Commission Vice-Chairman Anju Chaudhary) ने चोपन ब्लाक (chopan block) के गोठनी गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याएं जानी और उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान एक महिला ने बेटे का उसकी पत्नी से तलाश होने, तलाक के बाद पत्नी द्वारा दूसरी शादी के बाद भी जुगैल पुलिस द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया। इस पर महिला कल्याण इकाई को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने और स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह अन्य मामलों के निस्तारण के लिए भी संबंधितों को निर्देशित किया गया।
केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी
उपाध्यक्ष अंजू चौधरी State Women's Commission Vice-Chairman Anju Choudhary) ने चैपाल में आई महिलाओं की समस्याएं जानने के साथ ही उन्हें केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। दूसरी महिलाओं को भी इस जानकारी से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया। कहा कि कन्या सुमंगला योजना इस दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके जरिए कोई भी महिला बेटी के जन्म होने पर रजिस्ट्रीशेन कराने के बाद प्रथम किस्त के रूप में दो हजार रूपये और द्वितीय किस्त के रूप में एक वर्ष उम्र पूर्ण होने पर टीकाकरण के पश्चात एक हजार रूपये, तृतीय किस्त कक्षा एक में प्रवेश करने के बाद दो हजार और चतुर्थ किस्त कक्षा छह में प्रवेश पर दो हजार रुपये प्राप्त कर सकती है। इसी तरह बेटी के कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार, बारहवींं उत्तीर्ण करने पर स्नातक में प्रवेश पर पांंच हजार सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की कई योजनाएं: उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (Uttar Pradesh Rural Livelihood Mission) के जरिए महिलाओं को स्वावलंबन बनाने की चल रही पहल का जिक्र करते हुए उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के लिए महिला हेल्प डेस्क, महिला साइबर सेल, महिला रिपोर्टिंग चौकी, परामर्श केंद्र आदि खोले गए हैं जहा महिलाएं जाकर उत्पीड़न से संबंधित शिकायत को दर्ज कराकर तत्काल न्याय हासिल कर सकती हैं।
पत्नी से हो चुका है तलाक, फिर भी पुलिस कर रही परेशान
इस दौरान वहां आई एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे की शादी रेणुकूट क्षेत्र निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों में कोर्ट से तलाक हो चुकी है। उक्त युवती ने दूसरी शादी भी रचा ली है, लेकिन जुगैल पुलिस के जरिए उसके बेटे को अभी भी परेशान किया जा रहा है। संचालन साधना मिश्रा ने किया। उप जिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी चोपन सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार ओबरा सुशील कुमार, महिला थाना प्रभारी संतू सरोज, सीमा द्विवेदी, नीतू सिंह, शेषमणि दूबे, पीआरओ मनोज मिश्रा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।