×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP News: बिजली कर्मचारियों का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुआ स्थगित, अपर मुख्य ऊर्जा सचिव ने संघर्ष समिति की मानी मांगें

UP News: फेस रीडिंग से प्रवेश पर संघर्ष समिति ने गहरी आपत्ति जताई है। समिति ने कहा कि यह व्यवस्था अनावश्यक एवं पावर कारपोरेशन के धन का दुरूपयोग किया जाना है, इसे तत्काल वापस लिया जाए।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Feb 2023 5:35 PM IST
UP News
X

UP News (सोशल मीडिया) 

UP News: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है। 03 फरवरी रात विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता के साथ हुई लंबी वार्ता के साथ के बाद 04 फरवरी को होने वाले प्रदेशव्यारी विरोध प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। इस बैठक की जानकारी देते हुए समिति ने कहा कि शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में सार्थक निराकरण निकाला है, जिसके बात प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया गया है। इस बैठक में समिति के चेयरमैन एम. देवराज, प्रबन्ध निदेशक, पंकज कुमार और निदेशक कार्मिक मौजूद थे।

इन मुद्दों पर बनी सहमित

बैठक में लिये गए निर्णय की जानकारी देते हुए संघर्ष समिति ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने पूर्वांचल के 40 अधिशासी अभियन्ताओं के जनवरी माह का वेतन रोकने के आदेश को निरस्त करने का निर्देश दिया है। पावर कारपोरेशन ने तद्नुसार रोके गये वेतन को जारी करने के आदेश, मॉर्निंग रेड बिना समुचित सुरक्षा के न हो, रेड हेतु डी जी पी से समुचित सुरक्षा मांगी जाये, आवश्यक नहीं कि जो व्यक्ति रेड करे वही प्रातः 08 बजे के.वाई.सी. कैम्प में बैठे, साथ ही के.वाई.सी. कैम्प में प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी जैसे आदेशों के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा ऊर्जा मुख्य अपर सचिव गुप्ता ने समिति में आश्वस्त किया है कि लखनऊ में उक्त विषयक दोषपूर्ण आदेश के चलते निलम्बित किये गये जूनियर इंजीनियर जीशान हैदर का निलंबन तत्काल वापस करने ऊर्जा मंत्री से बातचीज होगी, उसके बाद कार्यवाही होगी।

फेस रीडिंग तत्काल हो वापस

वहीं, शक्ति भवन में फेस रीडिंग से प्रवेश पर गहरी आपत्ति जताते हुए संघर्ष समिति ने कहा कि यह व्यवस्था अनावश्यक एवं पावर कारपोरेशन के धन का दुरूपयोग किया जाना है, इसे तत्काल वापस लिया जाए। बिजली कर्मी समय सीमा से नहीं अपितु जिम्मेदारी से बंधे हुए हैं। यदि इसे वापस न लिया गया तो सभी कर्मी ठीक पाँच बजे शक्ति भवन छोड़ देंगे। इन मुद्दों पर भी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने विचार करने और वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश, जी.वी. पटेल, गिरीश पाण्डेय, सदरूद्दीन राना, राजेन्द्र घिल्डियाल, सुहेल आबिद, पी के दीक्षित, चन्द्रभूषण उपाध्याय, महेन्द्र राय, शशिकान्त श्रीवास्तव, मो. वसीम, सुनील प्रकाश पाल, राम चरण सिंह, ए.के. श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, माया शंकर तिवारी, विशम्भर सिंह, राम सहारे वर्मा, शम्भू रत्न दीक्षित, पी.एस. बाजपेई, जी.पी. सिंह, रफीक अहमद, मो. इलियास और आर.के. सिंह उपस्थिति रहे।



\
Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story