×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चारबाग में आज कितनी ट्रेनें हैं लेट, यहां देखें लिस्ट

पिछले कुछ दिनों से यूपी से लेकर एनसीआर में ठंड का असर कम होने के बाद 27 जनवरी को अचानक प्रभाव बढ़ा है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोहरे कम गिरने से ट्रेनों की चाल पहले की तुलना में बेहतर है। यात्रियों को सफर करने में पहले से राहत है।

priyankajoshi
Published on: 27 Jan 2018 9:57 AM IST
चारबाग में आज कितनी  ट्रेनें हैं लेट, यहां देखें लिस्ट
X

लखनऊ: पिछले कुछ दिनों से यूपी से लेकर एनसीआर में ठंड का असर कम होने के बाद 27 जनवरी को अचानक प्रभाव बढ़ा है। लेकिन राहत की बात यह है कि कोहरे कम गिरने से ट्रेनों की चाल पहले की तुलना में बेहतर है। यात्रियों को सफर करने में पहले से राहत है।

यूपी की राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 27 जनवरी को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं। कौन सी ट्रेन कितनी देरी से चल रही है इसकी जानकारी newstrack.com आपको दे रहा है। जिससे कि आप गाड़ियों की चाल से अपडेट हो जाएं और स्टेशन तय समय पर पहुंच सकें।

-गाड़ी संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 3 घंटे 28 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12230 नई दिल्ली से राजधानी आने वाली लखनऊ मेल 1 घंटा 15 मिनट की देरी से चारबाग स्टेशन पहुंची है।

-गाड़ी संख्या 19407 वाराणसी एक्सप्रेस 9 घंटे 28 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12430 नई दिल्ली से लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटे 39 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 19269 मोतिहारी एक्सप्रेस 4 घंटे 4 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 14123 इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 घंटे 23 मिनट की देरी है।

-गाड़ी संख्या 12238 बनारस एक्सप्रेस 2 घंटे 38 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे 40 मिनट की देरी है।

-गाड़ी संख्या 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 5 घंटे 44 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12596 आनंद विहार से गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 9 घंटे 1 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 15026 मऊ एक्सप्रेस 15 घंटे 23 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 घंटा 57 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 7 घंटे 55 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस 8 घंटे 41 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 12327 उपासना एक्सप्रेस 6 घंटे 23 मिनट की देरी से है।

-गाड़ी संख्या 13050 हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे 31 मिनट की देरी से है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story