×

आशुलिपिक और पीए के 808 पदों पर तीन अप्रैल को ही होगी परीक्षा

Admin
Published on: 2 April 2016 8:02 PM IST
आशुलिपिक और पीए के 808 पदों पर तीन अप्रैल को ही होगी परीक्षा
X

लखनऊ: उप्र राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साफ किया है कि आशुलिपिक और वैयक्तिक सहायक (पीए) के 808 पदों के लिए प्रतियोगितात्मक परीक्षा अपनी निर्धारित तिथि तीन अप्रैल (रविवार) को ही होगी। परीक्षा का समय दिन के 11 बजे ही निश्चित किया गया है।

आयोग की वेबसाइट पर हुई थी छेड़छाड़

आयोग के अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर गैर कानूनी तरीके से इस आश्य की भ्रामक सूचना वाट्सएप पर वायरल की है। वायरल संदेश में कहा गया था कि आयोग की आशुलिपिक और वैयक्तिक सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा तीन अप्रैल के स्थान पर अब 17 अप्रैल को होगी, जो पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक सूचना है।

यादव ने बताया कि असत्य एवं भ्रामक सूचना देने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।



Admin

Admin

Next Story