×

Mayawati: मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया न्यायसंगत नहीं...एक्शन मोड में मायावती ने सरकार पर उठाए सवाल

Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों को लेकर पाबन्दियाँ व छूट से सम्बंधित जो भी नियम-कानून हैं उन्हें बिना पक्षपात या भेदभाव के एक जैसा लागू होना चाहिए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 March 2025 10:32 AM IST
mayawati
X

mayawati 

Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों अपने भतीजे आकाश आनंद से इस कदर से नाराज हैं कि पहले उसे पार्टी के सभी पदों से हटाया। यहीं नहीं आकाश आनंद को पार्टी से भी बेदखल कर दिया। बसपा मुखिया मायावती का रवैया लगातार एक्शन मोड में बना हुआ है। अब रमजान के दिनों में मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने की कार्रवाई को लेकर बसपा अध्यक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। साथ ही सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि बिना पक्षपात के सभी धर्मो के साथ एक जैसा बर्ताव होना चाहिए।

मायावती ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ताबड़तोड़ दो पोस्ट किए। पोस्ट में बसपा अध्यक्ष मायावती ने लिखा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है। ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा ही बर्ताव करना चाहिए। लेकिन अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है।

अपने अगले पोस्ट में बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा कि सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों को लेकर पाबन्दियाँ व छूट से सम्बंधित जो भी नियम-कानून हैं उन्हें बिना पक्षपात या भेदभाव के एक जैसा लागू होना चाहिए। लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा है। इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगड़ना स्वाभाविक है। जोकि अति-चिन्तनीय है। केंद्र और राज्य सरकारों को इस ओर जरूर ध्यान देना चाहिए।

ध्वनि प्रदूषण रोकने को यूपी में चल रहा ऑपरेशन लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसको लेकर लोगों के बीच नाराजगी भी है। ध्वनि प्रदूषण को कम करने के मकसद से सीएम योगी सरकार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को बैन किया है। इसके लिए पहले ही गाइडलाइंस जारी की गई थी। इस संबंध में पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है कि यदि कोई अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story