TRENDING TAGS :
STF व पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी करोड़ों की दारू, किया फैक्ट्री का भंडाफोड़
एसटीएफ व रायबरेली की आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज स्थिति पालेसर बाजार के पास से व एक अन्य स्थान में छापा मारकर दो नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहां पुलिस को भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित 5 हजार 750 लीटर स्प्रिट जिसकी बाजारू कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये व शराब की शीशियां स्टीकर बरामद हुये है।
लखनऊ: जिले में एसटीएफ व पुलिस की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। लगभग 1 करोड़ कीमत की स्प्रिट, भारी मात्रा में शराब की बोतल व होलो ग्राम के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नकली शराब बनाने का जो सामान बरामद हुआ वह समान कौशाम्बी जनपद ले जाया जाता है ।
वहीं एसटीएफ व रायबरेली की आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम ने भदोखर थाना क्षेत्र के शंकरगंज स्थिति पालेसर बाजार के पास से व एक अन्य स्थान में छापा मारकर दो नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहां पुलिस को भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित 5 हजार 750 लीटर स्प्रिट जिसकी बाजारू कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये व शराब की शीशियां स्टीकर बरामद हुये है।
ये भी देखें : IND-PAK बॉर्डर पर जश्न का माहौल, BSF ने टीम इंडिया की जीत को लेकर कही ये बात
वहीं शराब का कारोबार कर रहे 7 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो की रायबरेली के रहने वाले बताया जा रहा है। ये लोग यहां से कौशाम्बी जनपद समान को ले जाते है ।
शहर आबकारी अधिकारी रायबरेली पुष्पेंद्र मिश्र ने कहा कि भले ही अब रायबरेली पुलिस अपनी पीठ थपथपाए पर सबसे बड़ा सवाल यह कि रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था और पुलिस को सूचना नही लगी जबकि लखनऊ में बैठी एसटीएफ टीम को इसकी जानकारी हो गई। ये ऐसे कई बड़े सवाल है जो रायबरेली पुलिस के साथ साथ आबकारी टीम को कठघरे में खड़ा करते है।
ये भी देखें : भाई साब! बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की लखनऊ में होगी अब टेंशन टाइट
वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने बताया की यह बड़ी कार्यवाही की गई है। इन लोगो से पूछताछ कर अन्य जगहो पर भी छापेमारी की जा रही है।