×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पटरी से उतरी ट्रेन! टल गया बड़ा हादसा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2023 5:41 PM IST
पटरी से उतरी ट्रेन! टल गया बड़ा हादसा, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें प्रभावित
X

वाराणसी: मंडुवाडीह रेलवे यार्ड में सोमवार की सुबह शंटिंग के दौरान एक ट्रेन डिरेल हो गई। ट्रेन की एक बोगी के चार पहिये पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे।

वाराणसी-प्रयागराज रुट प्रभावित

ट्रेन डिरेल होने से वाराणसी-प्रयागराज रेलवे रुट प्रभावित हो गया। अपलाइन से ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। घटना किस वजह से हुई अभी तक पता नहीं चला है।

[playlist type="video" ids="438565"]

यह भी पढ़ें: Weather Updates: महाराष्ट्र में भीषण बारिश का अलर्ट

सोमवार की सुबह करीब सवा 9 बजे एक इंजन के साथ 6 बोगी लेकर शंटिंग कर रहा था। तभी ककरमत्ता से यार्ड की ओर वापस जाते समय चेयर कार की बोगी पटरी से उतर गयी। जिससे डॉउन लाइन प्रभावित हो गयी।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/10/VID-20191007-WA0047.mp4"][/video]

ट्रेन में नहीं सवार था कोई

जिस वक्त ट्रेन डिरेल हुई उसमें कोई सवार नहीं था। इस वजह से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। घटना की वजह से मंडुवाडीह स्टेशन पर अफ़रातफ़री मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए रहे और कुछ भी बोलने से कन्नी काटते नजर आए।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story