×

पहले दरोगा जी ने बिना वजह सांसद के बेटे को पीटा, फिर दी जान से मरने की धमकी

Rishi
Published on: 2 Aug 2017 5:37 PM IST
पहले दरोगा जी ने बिना वजह सांसद के बेटे को पीटा, फिर दी जान से मरने की धमकी
X

फर्रुखाबाद : शहर के बजरिया चौकी इंचार्ज ने मंगलवार शाम बीजेपी सांसद मुकेश राजूपत के बेटे अमित की बेवजह पिटाई कर दी। इससे बीजेपी नेता गुस्से में आ गए और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी देखें:BJP vs CPM : भाजपा ने लोकसभा में केरल में हुई हत्याओं का मुद्दा उठाया

ठंडी सड़क निवासी बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत का मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के रामपुर ढपरपुर गांव में कालेज का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार शाम को निर्माण कार्य के लिए जेसीबी रामपुर ढपरपुर जानी थी। चालक जेसीबी को लेकर स्टेशन के पास पहुंच गया और रास्ता न पता होने पर उसने सांसद के बेटे अमित राजपूत को फोन किया। इस पर अमित राजपूत स्कूटी से रेलवे स्टेशन के पास वाल्मीक बस्ती पहुंचे और जेसीबी चालक को रास्ता बताने लगे। इसी बीच मऊदरवाजा थाने की बजरिया चौकी इंचार्ज मोहम्मद आसिफ बाइक पर सवार होकर इधर से निकले रहे थे।

ये भी देखें: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के दौरे पर जाएंगे

बाइक पर दरोगा के अलावा एक सिपाही और एक अन्य युवक सवार था। अमित स्कूटी खड़ी करने के बाद सड़क किनारे खड़े थे और अपने साथियों से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच चौकी इंचार्ज की बाइक का हैंडल सांसद के बेटे के कुर्ते में फंस गया। इस पर बाइक समेत चौकी इंचार्ज नीचे गिर गए। गुस्से में आकर चौकी इंचार्ज ने सांसद के बेटे के तमाचे जड़ दिए। सांसद के बेटे को पिटता देखकर भीड़ लग गई।

घटना की जानकारी जब भाजपाइयों को हुई तो यह गुस्से में आ गए। इस बीच सांसद का बेटा अपने आवास पर पहुंच गया । पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, महासचिव विमल कटियार, शैलेंद्र राठौर आदि भाजपाई सांसद आवास पर पहुंचे। सांसद बेटे ने बताया कि वह रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस को तहरीर देंगे और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराएंगे। दरोगा ने बेवजह मारपीट की है।

अमित ने बताया कि मेरी कोई गलती नहीं है। मै जेसीबी ड्राइवर को रास्ता दिखाने गया था। दरोगा की बाइक का हैंडल मेरे कुर्ते में फंस गया। इससे कुर्ता फट गया और मैं भी गिर गया। दरोगा ने मेरी पिटाई कर दी। इस बीच मैने बताया कि मै सांसद का बेटा हूं। मेरे अलाव आसपास के लोगों ने भी दरोगा को बताया कि यह सांसद के बेटे हैं तब भी नहीं छोड़ा और मारते रहे।

सांसद के बेटे ने बताया कि जब उन्होंने खुद को सांसद पुत्र बताकर अपना परिचय दिया, तो दरोगा आसिफ और आग बबूला हो गए और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

एएसपी की दयानंद मिश्रा ने बताया कि दरोगा ने सांसद के बेटे के साथ मारपीट की है। इसकी शिकायत भाजपा नेताओं ने की है। इस पर एएसपी त्रिभुवन सिंह को मौके पर जांच करने के लिए भेजा है। जांच रिपोर्ट आते ही दरोगा को लाइन हाजिर किया जाएगा । पुलिस अमित राजपूत और वहां मौजूद लोगों के बयान लेने में जुट गयी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story