TRENDING TAGS :
UP BJP Meeting: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, तैयारियों पर हुई चर्चा, 80 में से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य?
UP BJP Meeting: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी की 'अब की बार 400 के पार' नारे के साथ 2024 के तैयारियों को लेकर बुधवार यानी 27 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर अहम बैठक हुई।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, तैयारियों पर हुई चर्चा, 80 में से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य?: Photo- Newstrack
UP BJP Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा की लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बातचीत की।
Photo- Newstrack
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
Photo- Newstrack
बीजेपी की 'अब की बार 400 के पार' नारे के साथ 2024 के तैयारियों को लेकर बुधवार यानी 27 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर अहम बैठक हुई। बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित सभी जिलाध्यक्ष, सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Photo- Newstrack
पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी का 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश पर विशेष तौर पर फोकस है। देश में यूपी से लोकसभा की सबसे अधिक 80 सीटें हैं। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली थी। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिनमें से 71 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी।
Photo- Newstrack
वहीं यूपी से एनडीए को 2019 के लोकसभा चुनाव में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने यूपी में पिछली बार से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
Photo- Newstrack
राजनीतिक सूत्रों की माने तो बीजेपी यूपी की कुल 80 में से 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी का लक्ष्य 400 से अधिक सीटें जीतने का है।