बिजली चोरी पर जल्द कसेगी लगाम, टीमें गठित कर बिजली चोरी करने वालों की होगी धरपकड़

By
Published on: 7 April 2017 8:38 AM IST
बिजली चोरी पर जल्द कसेगी लगाम, टीमें गठित कर बिजली चोरी करने वालों की होगी धरपकड़
X

मेरठ: एक तरफ जहां इस सरकार में कई तरह की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जा रहा है, वहीं बिजली चोरी को रोकने के लिए भी कदम उठा लिया गया है। अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं होगी। जिला प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। टीमें गठित कर बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ की जाएगी।

-बिजली चोरी रोकने के लिए डीएम समीर वर्मा ने विद्युत व पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है।

-उन्होंने कहा है कि आपसी समन्वय बनाकर जिले की विद्युत चोरी को रोंकें।

-उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह एक ऐसी कुशल कार्य योजना बनाएं कि जिससे जिले में कोई भी बिजली चोरी करने की न सोंच सके।

-अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह विद्युत चोरी के स्थानों को चिन्हित कर वहां छापेमारी की कार्यवाही करें।

छह टीमों का किया जाएगा गठन

-विद्युत विभाग के अधिकरियों को निर्देशित किया कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से 6 विशेष टीमों का गठन किया जाए।

-जो जिले में छापेमारी की कार्यवाही कर विद्युत चोरी कों रोके और चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

-उन्होंने बताया कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल सहित टीमों के साथ रहेंगे।

-विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह छापेमारी की कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी अवश्य कराएं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

Next Story