×

UP News: होली पर सख्त रहेगा कानून-व्यवस्था का पहरा, सोशल मीडिया से रखी जाएगी निगरानी, यूपी सरकार ने दिए कड़े निर्देश

UP News: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 12 March 2025 10:36 AM IST
UP News: होली पर सख्त रहेगा कानून-व्यवस्था का पहरा, सोशल मीडिया से रखी जाएगी निगरानी, यूपी सरकार ने दिए कड़े निर्देश
X

UP News: उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनी रहे और कोई भी अप्रिय घटना न हो। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, साथ ही सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

संवेदनशील इलाकों में बढ़ेगी सुरक्षा

डीजीपी ने निर्देश दिया है कि पुलिस अधिकारी संवेदनशील स्थानों पर खुद निरीक्षण करें और कानून-व्यवस्था पर नजर बनाए रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि होली के दौरान किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन स्थलों का विशेष रूप से निरीक्षण किया जाएगा और आयोजकों के साथ बैठक कर सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती होगी और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों की सहायता से सुरक्षा को और कड़ा किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके।

धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ बैठकें

डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिया है कि पुलिस प्रशासन धार्मिक नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शांति समितियों के साथ नियमित बैठकें करे, जिससे आपसी सौहार्द बनाए रखा जा सके। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

सोशल मीडिया पर 24x7 निगरानी

होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए डीजीपी ने सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस साइबर सेल को हर प्लेटफॉर्म पर नजर रखने के लिए 24x7 एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट को तुरंत संज्ञान में लेकर उचित कदम उठाने को कहा गया है। पोस्टर पार्टी और मॉर्निंग चेकिंग टीम को सक्रिय किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की शरारती गतिविधियों को रोका जा सके।

त्योहार पर होगी कड़ी निगरानी

डीजीपी ने यह भी निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर बीडीएस टीम (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) और स्निफर डॉग्स की मदद से जांच कराई जाए। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस बल को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story