×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं, बता रहे हैं योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि किसी भी विभाग में हड़ताल किसी समस्या का निदान नहीं है। सरकार हर विभाग की समस्याओं को सुनने को तैयार है बस तरीका सकारात्मक होना चाहिए। संवाद ही हर समस्या का हल होता है। किसी भी विभाग में हड़ताल करना किसी समस्या का हल नहीं है। 

Rishi
Published on: 22 Feb 2019 9:25 PM IST
हड़ताल किसी समस्या का हल नहीं, बता रहे हैं योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि किसी भी विभाग में हड़ताल किसी समस्या का निदान नहीं है। सरकार हर विभाग की समस्याओं को सुनने को तैयार है बस तरीका सकारात्मक होना चाहिए। संवाद ही हर समस्या का हल होता है। किसी भी विभाग में हड़ताल करना किसी समस्या का हल नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात आज यहां लोकभवन में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को स्मार्ट फोन वितरण समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि टकराव से नहीं संवाद से किसी समस्या का हल निकलता है। उन्होंने कहा कि यूपी का माहौल बदला है। यूपी में जिस तरह से दूसरे राज्यों के उद्यमियों ने इन्वेस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है। उसके पीछे राजस्व विभाग की बडी भूमिका रही है। क्योंकि दूसरे राज्यों से आए लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पडा। उन्होंने कहा कि पहले लोग खुद को यूपी से जुडा होने की बात छिपाते थें लेकिन अब माहौल बदला है।

ये भी देखें : गिरफ्तार दो आतंकियों आतंकियों के मोबाइल से खुलेगी जैश-ए-मोहम्मद की साजिश

मुख्यमंत्री ने राजस्व निरीक्ष्कों और लेखपालों को नसीहत देते हुए कहा कि आप लोग जनता की समस्याओं को स्वयं को जोडने का काम करें। हमस सब चाहे तो जीवन को बेहतर बना सकते हैं। क्योंकि गांव देहातों में बहुत लोगों को इस विभाग से असीमित आशाएं होती है। उन्होंने विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जुलाई 2017 से अब तक विभाग के पास 13 लाख मामलें आए जिनमें 12 लाख 87 हजार मामलों का निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग ने एक लैडबैक बनाने का काम किया है जोकि एक बेहतरीन प्रयास है।

ये भी देखें :लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई पूरी, निर्णय सुरक्षित



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story