×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- टीचर ने किया था टार्चर

Gagan D Mishra
Published on: 14 Sept 2017 7:46 PM IST
छात्र ने की आत्महत्या, पिता ने कहा- टीचर ने किया था टार्चर
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिजनौर: जिले के एक कॉलेज में शिक्षकों ने एक स्टूडेंट को इतना प्रताड़ित किया की उसने ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । पीड़ित छात्र के पिता ने आरोपी कॉलेज स्टाफ के खिलाफ पुलिस और आला अधिकारियों से शिकायत कर आरोपी टीचरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कालेज के खिलाफ जाँच बैठा दी है ।

दरअसल यह पूरा मामला है बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के आर एस पी कालेज का, जहां पर पास के ही रहने वाले सुनील का पुत्र निखिल कक्षा 9 का छात्र था ,परिजनो के मुताबिक नितिन रोज़ की तरह कालेज गया था । 9 सितंबर को कॉलेज के टीचर ने उसका बैग रख लिया और पिता को कॉलेज बुलाने को कहा तो वह अगले दिन नितिन के साथ कॉलेज गया तो टीचरों ने निखिल की शिकायत की । इस पर पिता ने उसे डांट कर कॉलेज में छोड़ दिया।

पिता ने आरोप लगाया कि, टीचरों ने मेरे बच्चे के साथ मारपीट की और उसे बहुत मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। जिससे मेरा लड़का निखिल काफी मानसिक तनाव में था । जिसके बाद उसने घर आकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर गंभीर हालत में उसे मुरादाबाद ले जाया गया जंहा तीन दिन के बाद उसने दम तोड़ दिया।

सुनील का कहना है की उसने इसकी शिकायात स्योहारा थाने में और प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी की है और उनसे आरोपी टीचरो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story