×

शादी समारोह में नाबालिग को लगी गोली,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Newstrack
Published on: 11 March 2016 11:03 AM IST
शादी समारोह में नाबालिग को लगी गोली,संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
X

कानपुरः शादी समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से नाबालिग छात्र की मौत हो गई। मौत के बाद पंडाल में मौजूद रिश्तेदारों में हडकंप मच गया। जब मौत की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो उनके साथ पूरा गांव इकठ्ठा हो गया और तनाव की स्थिति बन गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है।

क्या है मामला

-मृतक अजय बिधनू थाना क्षेत्र के खड़कपुर पुर गांव का रहने वाला था।

-वह 11 वीं का छात्र था।

-उसके पड़ोस में रहने वाले सुरेन्द्र की बेटी की शादी थी।

-जानकारी के मुताबिक अजय शादी में गया था।

-उसी दौरान उसको अचानक गोली लगी और वह गिर पड़ा।

-यह देख वहां मौजूद लोगों में हडकंप मच गया।

-मृतक के परिवार को इसकी जानकारी होने पर हजारों की भीड़ वहां जमा हो गई।

-दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है।

क्या कहते हैं मृतक के भाई

-दीपू ने कहा कि वह अजय के साथ पड़ोस की शादी में गया था।

-खाना खाने के बाद दोनों घर के लिए निकल ही रहे थे कि अजय के कुछ दोस्त आ गए।

-जिससे अजय वहीं रूक गया और मैं घर लौट आया।

-लगभग डेढ़ बजे जानकारी हुई कि उसको गोली मार दी गई है।

क्या कहती है पुलिस

-बिधनू थानाध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव ने कहा कि घटना संदिग्ध है।

-इसकी जांच की जा रही है।

-वहीं रिश्तेदारों से भी पूछताछ चल रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story