×

किडनैप कर इंटर की स्‍टूडेंट से किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत मिली

Newstrack
Published on: 8 Jun 2016 10:59 AM IST
किडनैप कर इंटर की स्‍टूडेंट से किया गैंगरेप, बेहोशी की हालत मिली
X

शाहजहांपुर: थाना जलालाबाद इलाके में इंटर की स्टूडेंट का अपहरण करने के बाद उसके साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दबंग युवकों ने स्टूडेंट को मोबाइल पर परिवारवालों को मारने की धमकी दी। इसके बाद स्टूडेंट को किडनैप कर ​लिया । दबंगों ने स्टूडेंट के साथ कई दिनों तक गैंगरेप किया। इसके बाद बेहोशी की हालत में मध्यप्रदेश जाने बाले एक ट्रक में फेंक कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें... VIDEO:7वीं क्‍लास की स्‍टूडेंट को किडनैप कर रहे थे बदमाश,भीड़ ने दबोचा

क्‍या है मामला

-थाना जलालाबाद इलाके के रहने वाले प्रदीप और दीपू ने अपने दोस्तों से मिलकर इंटर की एक स्टूडेंट को धमकाकर उसके घर से किडनैप कर लिया।

-स्‍टूडेंट को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया और बेहोशी की हालत में ट्रक में छोड़कर फरार हो गए।

-स्टूडेंट को काफी देर बाद जब होश आया तो वह एक ट्रक में थी।

-इसके बाद वह चिल्लाने लगी ट्रक चालक ने आवाज सुनकर गाड़ी रोकी। स्टूडेंट के आपबीती बताने के बाद ट्रक चालक ने उसे जलालाबाद छोड़ा।

-स्‍टूडेंट ने जलालाबाद पहुंचते ही अपने परिवार से संपर्क किया और भाई के साथ थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना बताई।

-इसके बाद पीड़ि‍ता की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

चौकी इंचार्ज वीके मिश्रा ने बताया

एक युवक ने तहरीर दी है कि उसको कुछ लोग जबरन किडनैप कर के ले गए और बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप किया।

पीड़ि‍ता की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story