×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

सुबह वह कॉलेज गया था। जहां से वह वापस हॉस्टल लौट आया था। दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश वार्डन फ्लैट कैंपस के पास पड़ी मिली। बताया गया कि उसने पांचवे फ्लोर से छलांग लगाई है।

zafar
Published on: 24 Nov 2016 7:12 PM IST
STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE
X

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

नोएडा: सेक्टर 126 स्थित एमिटी कैंपस के हॉस्टल नंबर 3 के पास गुरुवार दोपहर एक स्टूडेंट की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि छात्र ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड की है। छलांग लगाने से पहले वह क्लास भी गया था। पुलिस कई ऐंगल्स पर छानबीन कर रही है।

सुसाइड से हड़कंप

-मूलरूप से बिहार के जलपुरा के रहने वाला 19 वर्षीय उदय शंकर ने इसी साल एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था।

-वह कैंपस में हॉस्टल नंबर तीन में रहता था। गुरुवार सुबह वह कॉलेज गया था। जहां से वह वापस हॉस्टल लौट आया था।

-दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश वार्डन फ्लैट कैंपस के पास पड़ी मिली।

-बताया गया कि उसने पांचवे फ्लोर से छलांग लगाई है।

-सुसाइड की सूचना से कैंपस में हड़कंप मच गया। हालांकि, शव के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

-सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को खबर कर दी।

4 माह में 3 सुसाइड

-अगस्त माह में सुशांत रोहिला नाम के लॉ स्टूडेंट ने सुसाइड की थी। उसने नोट में इसका कारण अटेंडेंस शॉर्ट होने के कारम परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध बताया था।

-उसने यूनिवर्सिटी के चेयरमेन को भी ई-मेल के माध्यम से मदद मांगी थी। लेकिन मदद न मिलने पर उसने सुसाइड कर ली।

-5 नवंबर को कॉलेज के पीजीएफडीएम के छात्र पीसाईं कृष्णा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी।

-पीसाईं ने भी सुसाइड नोट छोड़ा था। सुसाइड नोट तेलुगू भाषा में था। कृष्णा ने माता-पिता से खुश रहने को कहा था।

रैगिंग हो सकती है वजह

-उदय के सुसाइड मामले में पुलिस कई ऐंगल्स से जांच कर रही है। इनमें रैगिंग और लव अफेयर भी शामिल हैं।

-पुलिस ने उदय के दोस्तों और कैंपस के साथियों से पूछताछ की है।

-यह भी बताया जा रहा है कि वह पिछले कुच दिनों से परेशान था।

-पुलिस को आशा है कि परिजनों के आने के बाद शायद कोई सूत्र हाथ लग सके। परिजन शुक्रवार सुबह तक पहुंचेंगे।

मामले की होगी जांच

-उधर, यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट कम्यूनिकेशन, सविता मेहता ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से जांच कमेटी बना दी गई है।

-उधर, एसपी सिटी नोएडा, दिनो यादव ने बताया कि कैंपस में एक माह में 2 छात्रों ने सुसाइड की है, जो गंभीर मामला है।

-इस सिलसिले में कॉलेज प्रबंधन से विस्तृत पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

आगे स्लाइड्स में कुछ और फोटोज...

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE

STUDENT ने पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग, चार महीने के भीतर तीसरी SUICIDE



\
zafar

zafar

Next Story