TRENDING TAGS :
बहराइच: मेडिकल कालेज में फैला कोरोना, हॉस्टल में छात्र क्वारंटाइन
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इतना ...
बहराइचः देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं कोरोना की इस नई लहर ने प्रदेश में कोहराम मचा रहा है। वायरस ने जिले के मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस छात्रों को भी अपनी चपेट में लिया है।
बता दें कि सर्दी, जुखाम की शिकायत के बाद छात्रों के कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रा समेत १४ छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जिसके बाद से जिला में हडकंप मच गया। संक्रमित छात्रों को मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित हॉस्टल में कवरन्टीन करने के लिए भेज दिया गया। इसके साथ ही सभी छात्रों को घर भेजकर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवाने के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
पिछले साल भी छात्र हुए थे कोरोना पॉजिटिवः
आपको बता दें कि शहर में लखनऊ रोड पर महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य महाविद्यालय का संचालन होता है। जिसमें एमबीबीएस प्रथम व द्वितीय बैच के छात्र पढ़ाई करते हैं। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए थे।
क्या कहा कॉलेज प्राचार्य नेः
जिसके बाद से पॉजिटिव छात्रों को होम आईसोलेट करा दिया गया। साथ ही अन्य की जांच की गई। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी ने बताया कि छात्रा समेत कुल १४ छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन छात्रों को परिसर में ही होम आईसोलेट करा दिया गया है। जबकि अन्य छात्रों को छुट्टी दे दी गई है। प्राचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सभी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। मेडिकल कालेज परिसर को सेनेटाइज कराया गया है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
यूपी में इतने कोरोना केसः
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 हजार पार हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए मामले सामने आए हैं। और इस समय एक्टिव केस 71,241 हैं।