TRENDING TAGS :
बच्चों ने किया VALENTINE'S DAY का बहिष्कार, मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस
आज 14 फरवरी को जहां पूरा विश्व प्रेम बाँटने वाले सन्त वैलेंटाइन के नाम पर वैलेंटाइन डे मना रहा है। वहीं गोरखपुर के एक स्कुल में इस दिवस पर नन्हे मुन्नों द्वारा मातृ पितृ दिवस मनाकर पाश्चात्य सभ्यता के इस पर्व का अनोखा बहिष्कार किया गया।
गोरखपुर: आज 14 फरवरी को जहां पूरा विश्व प्रेम बांटने वाले सन्त वैलेंटाइन के नाम पर वैलेंटाइन डे मना रहा है। वहीं गोरखपुर के एक स्कूल में इस दिवस पर नन्हे मुन्नों द्वारा मातृ पितृ दिवस मनाकर पाश्चात्य सभ्यता के इस पर्व का अनोखा बहिष्कार किया गया।
क्या है पूरा मामला
-गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र स्थित कालिंदी पब्लिक स्कूल में आज नन्हे मुन्नों द्वारा वैलेंटाइन डे की जगह पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया।
-बच्चों का कहना था कि हम दुनिया में आए हैं वो हमारे माता पिता की देन है।हमारी कोशिश रहेगी कि आज बाल्यावस्था में हमारी पहचान माता पिता से है,भविष्य में उनकी पहचान हमसे हो।
-इसके लिए बाल्यकाल से हमारे पूज्य माता पिता द्वारा हमे दिए गए संस्कार,सभ्यता का हम बेहतर अनुपालन करके भविष्य में बेहतर नागरिक और बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।जिससे हमारे माता पिता का सिर हमेशा गर्व से ऊँचा रहे।
-इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।
क्या कहते हैं मुख्य अतिथि
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम अचल सिंह एक्स वॉइस चांसलर ने कहा कि बच्चों को इस दिवस पर अपने सृजनकर्ताओं के प्रति अनूठा अनुराग प्रदर्शित करना सिखाया जाना भारतीय संस्कृति, सभ्यता का अनमोल उदाहरण है। क्योंकि आज के बच्चे ही कल के देश का भविष्य होंगे। आज के ही दिन अमर शहीद सरदार भगत सिंह को मृत्यु दण्ड की सजा सुनाई गई थी,जिन्हें नमन करते हुए इन नन्हे मुन्नों को राष्ट्रभक्ति और देश की वैदिक सभ्यता शिक्षा देकर भविष्य का निर्माण करने का कार्य एक पुनीत कार्य है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...