×

KGMU: OPD व ट्रामा में छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक, प्रो अनिल बोले- 'Road Safety Rules का पालन कर देश का करें विकास'

KGMU: कुलपति ने कहा ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय, प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए।

Shashwat Mishra
Published on: 23 April 2022 7:54 PM IST
KGMU: Students did street plays in OPD and Trauma, Prof. Anil said- Development of the country by following Road Safety Rules
X

KGMU में OPD व ट्रामा में छात्रों ने किया नुक्कड़ नाटक: Photo - Newstrack

Lucknow: शनिवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में पैरा मेडिकल विज्ञान संकाय (Para Medical Science Faculty) द्वारा 'रोड सेफ्टी वीक' (road safety week) के मौके पर छात्रों को सड़क पर वाहन चलाने सबंधी नियम, हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने के फायदे एवं शराब पीकर वाहन न चलाने के सबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नुक्कड़ नाटक (Street show) द्वारा ओपीडी एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। साथ ही, इस सम्बन्ध में कलाम सेंटर में वाद-विवाद प्रतियोगिता (debate competition) के माध्यम से शहर व शहर के बाहर वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहनने से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया गया।

सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण:-

• ट्रैफिक रूल्स न मानना।

• लापरवाही से गाड़ी चलाना।

• गलत तरीके से वाहन ओवर टेक करना।

• नशे का सेवन कर वाहन चलाना।

• वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना।

• ओवर स्पीड में गाड़ी चलाना।


कुलपति ने सेफ्टी रूल्स के बारे में दी जानकारी

कुलपति ने कहा ड्राइविंग या वाहन का उपयोग करते समय, प्रत्येक व्यक्ति को निर्देश और नियमों का पालन करना चाहिए। इन दिनों युवाओं के बीच बाइक क्रेज बढ़ रहा है, इसलिए उन्हें नियमों का पालन करना चाहिए। जैसे हेलमेट पहनना और गति सीमा पर अंकुश रखना। कार का उपयोग करते समय, हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग कारों के साथ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है।


'सेफ्टी रूल्स का पालन कर देश के विकास में बनें सहयोगी'

इस अवसर पर केजीएमयू के पैरा मेडिकल विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अनिल निस्चल ने छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक किये जाने पर जोर देते हुए कहा कि रोज होने वाली दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मौतों में सबसे बड़ा दायरा रोड दुर्घटनाओं का है। जिसका मुख्य कारण लापरवाही से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों (traffic rules) की अनदेखी, हेलमेट न लगाना, सीट बेल्ट न लगाना, नशे में वाहन चलाना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों से अपील की, कि वो भी समाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दें एवं रोड सेफ्टी के प्रति आम जन मानस में जागरूकता का प्रसार करे। उन्होंने कहा, सड़क पर सेफ्टी रूल्स का पालन कर के भी हम सब देश के विकास में सहयोगी बन सकते है।

400 से ज़्यादा छात्रों को किया गया जागरूक

नुक्कड़ एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में 45 छात्र-छात्राओें ने प्रतिभाग किया, जिसमें अभिषेक मौर्या प्रथम, सेजल सिंह द्वितीय, नित्यानन्द श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पैरा मेडिकल के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. विनोद जैन, सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार , प्रो अनिल परिहार, प्रो अतिन सिंघई, चीफ प्राक्टर डॉ. छितिज श्रीवास्तव डॉ. अनुराधा निस्चल एवं डॉ. श्रीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पैरामेडिकल के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन पैरा मेडिकल के ट्यूटर शिवांगी श्रीवास्तव और विवेक गुप्ता द्वारा किया गया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story