×

LU: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, आत्मदाह का किया प्रयास

aman
By aman
Published on: 28 Sept 2017 9:07 PM IST
LU: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, आत्मदाह का किया प्रयास
X
LU: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, आत्मदाह का किया प्रयास

लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार (28 सितंबर) शाम छात्रों ने दोपहिया वाहन से पेट्रोल निकाल कर आग लगाने का भी प्रयास किया।

प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस वक़्त यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण है। मौके की नजाकत को समझते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इस मामले में समाजवादी छात्र सभा के सचिव सतीश शर्मा ने कहा, कि 'विश्वविद्यालय पूरी तरह से असंवेदनशील रवैया अपना रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति ने एक बार भी छात्रों का संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यदि आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक फैसला नहीं लिया गया तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।'

सतीश शर्मा ने कहा, जबसे छात्रों का अनशन शुरू हुआ है तबसे किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली। ये चिंता का विषय है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story