TRENDING TAGS :
LU: छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, आत्मदाह का किया प्रयास
लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार (28 सितंबर) शाम छात्रों ने दोपहिया वाहन से पेट्रोल निकाल कर आग लगाने का भी प्रयास किया।
प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस वक़्त यूनिवर्सिटी का माहौल तनावपूर्ण है। मौके की नजाकत को समझते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
इस मामले में समाजवादी छात्र सभा के सचिव सतीश शर्मा ने कहा, कि 'विश्वविद्यालय पूरी तरह से असंवेदनशील रवैया अपना रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति ने एक बार भी छात्रों का संज्ञान नहीं लिया। उन्होंने कहा कि यदि आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक फैसला नहीं लिया गया तो हम उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।'
सतीश शर्मा ने कहा, जबसे छात्रों का अनशन शुरू हुआ है तबसे किसी ने उनकी सुध तक नहीं ली। ये चिंता का विषय है।