TRENDING TAGS :
वाराणसी में नर्सिंग कॉलेज का फर्जीवाड़ा, BJP कार्यालय पर छात्राओं का प्रदर्शन
वाराणसी में अस्पताल की आड़ में फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर स्टूडेंट्स को लूटने का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। संतुष्टि हॉस्पिटल के फर्जीवाड़े के मामले के बाद अपैक्स हॉस्पिटल के नर्सिंग और फिजियोथिरेपी के छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।अपैक्स हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज को फर्जी तरीके से चलाने का आरोप लगाया।
वाराणसी : वाराणसी में अस्पताल की आड़ में फर्जी नर्सिंग कॉलेज खोलकर स्टूडेंट्स को लूटने का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है। संतुष्टि हॉस्पिटल के फर्जीवाड़े के मामले के बाद अपैक्स हॉस्पिटल के नर्सिंग और फिजियोथेरेपी के छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। अपैक्स हॉस्पिटल की ओर से चलाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज को फर्जी तरीके से चलाने का आरोप लगाया।
छात्राओं ने बीजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर पीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई। छात्राओं ने अपैक्स अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ लंका थाने में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
लगाया आरोप
-पीएम कार्यालय पर छात्राओं ने एसीएम नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौपा और अपैक्स हॉस्पिटल के प्रबंधक और प्रिंसिपल पर अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया।
-छात्राओं का आरोप है कि नर्सिंग में एडमिशन लिए दो साल बीत चुके है और अभी तक उनका प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं ली गई है।
-उनका ये भी आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन के समय ये कहा था कि उनके कॉलेज का अफिलीऐशन केजीएमयू से है।
-इसके अलावा बाद में कहा गया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से है। लेकिन आज तक संबंद्धता का कोई ओरिजनल प्रमाण नहीं दिखाया गया।
-छात्रों ने बताया कि अब तक 2 लाख रुपए कॉलेज प्रशासन ले चुका है, लेकिन उनकी एक भी परीक्षा नहीं ली गई।
आगे की स्लाइड्स में जानें छात्राओं की मांग...
छात्राओं की मांग
-कई बार कॉलेज के अंंदर ही छात्राओं ने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, लेकिन उनका करियर बर्बाद करने और जान से मार देने की धमकी देकर मामले को शांत करा दिया गया।
-छात्राओं की मांग है कि कॉलेज प्रशासन उनकी फीस वापस करें।
-धरना प्रदर्शन में बीएससी नर्सिंंग और फिजियोथेरेपी की छात्राएं शामिल हैं।
-करीब 200 छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है।
-सभी की मांग है कि अपेक्स के खिलाफ जांच करके कार्रवाई की जाए और उनका पैसा वापस किया जाए।
डीएम ने दिए आदेश
-बीजेपी कार्यालय के बाहर ज्ञापन देने वाली छात्राएं लंका थाने पहुंची।
-छात्राओं का ज्ञापन लेने के बाद एसीएमस नागेंद्र सिंह ने मीडिया से बताया कि वाराणसी में इस तरह के फर्जीवाडे़ का दूसरा मामला है।
-इससे पहले संतुष्टि हॉस्पिटल की छात्राओं ने भी फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए यूपी के सीएम योगी से मुलाकात की थी।
-इसके बाद अपेक्स का मामला सामने आया है, इसकी जांच की जा रही है।
-डीएम ने इस तरह के सभी कॉलेजों की प्रमाणिकता की जांच करने का आदेश जारी किया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...