×

भैंस को वीसी बनाकर छात्रों ने बजाई बीन, कहा बंद करो ऑनलाइन एंट्रेंस

suman
Published on: 7 May 2016 10:52 AM IST
भैंस को वीसी बनाकर छात्रों ने बजाई बीन, कहा बंद करो ऑनलाइन एंट्रेंस
X

इलाहाबाद: ऑफलाइन इंट्रेंस एग्जाम की मांग को लेकर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों और विश्व विद्यालय प्रशासन आमने-सामने है। यूनिवर्सिटी में इस मांग को लेकर महासंग्राम चल रहा है। यूनिवर्सिटी में चल रहे इस बवाल के खत्‍म होने के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन छात्रों का ये प्रदर्शन अब पूरी तरह राजनीतिक हो चला है। संसद में लाठीचार्ज का मामला गरमाया और उसके बाद 6 सांसदों ने इस मामले में अपना समर्थन देकर छात्रसंघ की राजनीति को हवा दे दी ।

क्‍या है पूरा मामला

-इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पहली बार ऑनलाइन एंट्रेस एग्‍जाम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई।

-यूनिवर्सिटी के इस फैसले पर छात्रों का कहना है कि वहां के ज्‍यादातर स्‍टूडेंट्स रूरल एरिया से आते हैं।

-रूरल एरिया से आने वाले ज्‍यादातर छात्रों को कंप्‍यूटर चलाना नहीं आता है।

-ऐसे में वे यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया कैसे पूरी कर पाएंगे।

-इस फैसले से नाराज एक तिहाई से भी ज्यादा छात्रों ने कपड़े उतार दिए।

-अपने बदन पर अलग अलग रंगों से स्लोगन लिख ये छात्र वीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

Untitled-1

वीसी को बताया गया तानाशाह

-यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ छात्र उस समय गुस्‍से में आ गए।

-जब वह अपनी मांगों को लेकर वाइस चांसलर से मिलना चाहते थे।

-लेकिन पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया।

-इस पर छात्र बदले में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए और बाद में गिरफ्तारी भी हुई।

sdas

-छात्रसंघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह तो कहती हैं कि वीसी के रवैया तानाशाह जैसा है।

-इसी रवैये की वजह से यूनिवर्सिटी का माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।

ट्रेन को रोक जताया विरोध

-छात्रों के समर्थन में उतरे दूसरे कालेज के छात्रों ने भी इस मामले में अपना समर्थन दिया।

-उन्‍होंने सड़क पर उतर कर जाम लगाया।

-कुछ दूसरे छात्रों ने तो ट्रैक पर उतर कर अपना गुस्सा निकाला।

-लोकमान्य तिलक ट्रेन ही रोक ली।

dfsdf

भैंस को बनाया वीसी का प्रतीक

-सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक भैंस को पकड़ कर उसे कुलपति के प्रतीक के रूप में खड़ा कर दिया।

-उस भैंस के सामने बीन बजाने लगे।

-प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जिस तरह बीन बजाने के बावजूद भैंस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

-उसी तरह इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी भी छात्रों के आंदोलन और उनकी आवाज को अनसुना करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं।

wwqनहीं हो पा रही पढाई

-छात्र पिछले कई दिनों से कैम्पस में तालाबंदी कर अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं।

-अब वो एक कदम आगे बढ़ाकर आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं।

-जबकि वीसी इस मुद्दे पर छात्रों से बातचीत करने को कतई राजी नहीं हैं।

dsgfsdg

-ऐसे में जब अपना हित साधने में तमाम राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हो गई हैं।

-तो सवाल ये उठता है की आखिर पूरब के ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई का माहौल कब शुरू हो पाएगा।

-फिलहाल कैम्पस में छात्रों से ज्यादा पुलिस के बूटों की आवाज ज्यादा सुनाई पड़ रही है।

dfg



suman

suman

Next Story