MODI विजिट का अनशन रख स्टूडेंट्स जताएंगे विरोध, जानिए क्या है वजह 

By
Published on: 11 Oct 2016 9:05 AM GMT
MODI विजिट का अनशन रख स्टूडेंट्स जताएंगे विरोध, जानिए क्या है वजह 
X

लखनऊ: राजधानी में मगलवार को प्रधानमंत्री नरेंं मोदी रामलीला में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में जहांं एक ओर सब लोग उनके स्वागत की तैयारी में लगे हैं। वहीँ कुछ आरक्षण समर्थक स्टूडेंट्स का गुट उनकी इस विजिट का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की इस विजिट का वो एक दिन उपवास रखकर विरोध करेंगे।

आरक्षण समर्थक स्टूडेंट्स का कहना है कि पीएम मोदी की पिछली विजिट में कुछ स्टूडेंट्स ने उनका विरोध किया था, जिसके बाद से दलित स्टूडेंट्स के साथ भेद भाव बढ़ गया है। ऐसे में उनकी इस विजिट का पूरे दिन उपवास रखकर विरोध करेंगे।

students-union

8 स्टूडेंट्स के निष्कासन का है मामला, स्टूडेंट्स ने बोला- जारी रहेगा आंदोलन

-आरक्षण समर्थक स्टूडेंट्स पीएम मोदी की विजिट का अनशन रखकर विरोध कर रहे हैं।

-अनशन रखने वाले स्टूडेंट श्रेयत बौद्ध ने बताया कि पीएम मोदी पिछली विजिट में राजधानी स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आए थे।

-तब रोहित वेमुला के प्रकरण को लेकर उनका विरोध हुआ था।

-इसके बाद से दलित स्टूडेंट्स के उत्पीड़़न के मामले बढ़ गए।

-बीबीएयू में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन शोषण पर उतर आया।

-इसके चलते 8 दलित स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया।

-अब पीएम मोदी दुबारा आ रहे हैं।

-हम उनकी इस विजिट का अनशन रखकर विरोध कर रहे हैं।

-हमारे साथ 8 लाख आरक्षण समर्थक स्टूडेंट्स भी उपवास रखेंगे।

-जब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा आन्दोलन जारी रहेगा।

आरक्षण बचाओ समिति ने कहा- हम दशहरा नहीं मनाएंगे

- आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने स्टूडेंट्स के इस विरोध को सही माना है।

-समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में लाखोंं आरक्षण समर्थक लोग दशहरा नहीं मनाएंगे।

-इसके अलावा सभी उपवास भी रहेंगे।

-इस मौके पर सभी आरक्षण समर्थक लोग ये प्राण लेंगे की यूपी में बीजेपी को मजबूत नहीं होने देंगे।

Next Story