×

प्रिंसिपल के समर्थन में बच्चे पहुंचे एसपी दफ्तर, छेड़छाड़ में हुई है गिरफ्तारी

मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब प्रिंसिपल के समर्थन में स्कूल की छात्राएं एसपी के दफ्तर पहुंच गईं। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में स्कूली छात्राओं के साथ उनके परिजन भी एसपी दफ्तर पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश होने का आरोप लगाया।

zafar
Published on: 9 Sep 2016 9:43 AM GMT
प्रिंसिपल के समर्थन में बच्चे पहुंचे एसपी दफ्तर, छेड़छाड़ में हुई है गिरफ्तारी
X

student support principal-arrested in molestation

फतेहपुर: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रिंसिपल की गिरफ्तारी का स्कूल की अन्य छात्राएं विरोध कर रही हैं। प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्राओं ने एसपी का दफ्तर घेर लिया। पुलिस ने जांच करने की बात कही है।

आगे पढ़िए पूरी खबर और देखिए कुछ और फोटो...

-गुरुवार को मवई गांव के विंध्यवासिनी जूनियर हाईस्कूल की एक नाबालिग छात्रा ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

student support principal-arrested in molestation

-छात्रा की शिकायत पर हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

-पुलिस ने प्रिंसिपल को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

student support principal-arrested in molestation

-लेकिन स्कूल की अन्य छात्राओं ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की विरोध शुरू कर दिया।

-छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश की गई है। छात्राओं ने बताया कि कुछ लोगों ने प्रिंसिपल को बुरी तरह पीटा है।

student support principal-arrested in molestation

-मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब प्रिंसिपल के समर्थन में स्कूल की छात्राएं एसपी के दफ्तर पहुंच गईं।

-ट्रैक्टर ट्रॉलियों में स्कूली छात्राओं के साथ उनके परिजन भी एसपी दफ्तर पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश होने का आरोप लगाया।

student support principal-arrested in molestation

-प्रिंसिपल की पत्नी ने भी अपने पति के बेकसूर होने की बात कही है।

-मौके पर मौजूद सीओ पूर्णेंद सिंह ने पूरे मामले में बच्चों की तरफ से दी गई एप्लीकेशन पर जांच कराने की बात कही है।

student support principal-arrested in molestation

zafar

zafar

Next Story