×

VIDEO: महिला SI की कार में लगी मामूली टक्कर, स्टूडेंट्स पर चली लाठियां

Newstrack
Published on: 16 April 2016 6:29 PM IST
VIDEO: महिला SI की कार में लगी मामूली टक्कर, स्टूडेंट्स पर चली लाठियां
X

सहारनपुर: थाना जनकपुरी के एसबीडी पुल पर स्टूडेंट्स की गाड़ी से बरेली के महिला थाने में तैनात दरोगा सविता सिंह की गाडी में मामूली टक्कर हो गई। जिसपर सविता सिंह आग बबूला हो गई।

सविता सिंह के साथ में जा रहे रामपुर जिले के आबकारी विभाग में तैनात कांस्टेबल अमित धीमान ने तीनों स्टूडेंट की सड़क पर ही लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया।

देखें वीडियो ...

बता दें, महिला दरोगा सविता सिंह इससे पहले सहारनपुर के थाने में भी तैनात रह चुकी हैं।

क्या था मामला ?

-जनकपुरी थानांतर्गत एसबीडी पुल पर दो कारों की मामूली टक्कर हो गई

-इसके बाद बरेली में तैनात महिला दरोगा के साथ आए आबकारी पुलिस के सिपाही ने तीनों स्टूडेंट्स पर बुरी तरह से लाठियां बरसाकर उन्हें अधमरा कर दिया।

-पुलिसिया हेकड़ी दिखाते हुए महिला एसआई सविता ने स्टूडेंट्स से समझौते के नाम पर 2,500 रुपए की रकम ऐंठ ली।

-बरेली में तैनात महिला दरोगा सविता सिंह की नई स्विफ्ट डिजायर कार में रामपुर में तैनात आबकारी पुलिस के कांस्टेबल अमित धीमान और कुछ अन्य लोग बैठे थे।

-जबकि फोर्ड फिगो कार में 3 स्टूडेंट्स विशाल सैनी, विवेक नोसरान और मयंक कुमार निवासी बैठे थे।

थाने में स्टूडेंट्स की फैमली से वसूले पैसे

-इस दौरान एसबीडी पुल से गुजर रहे एक आदमी ने मोबाइल फोन से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

-महिला दरोगा सविता तीनों स्टूडेंट्स को जनकपुरी थाने ले गई।

-थाने के स्टॉफ के सामने स्टूडेंट्स के परिजनों को बुलाकर अपमानित किया गया।

-आबकारी विभाग के सिपाही की पिटाई से डरे तीनों स्टूडेंट्स ने अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया।

-सविता ने स्टूडेंट्स की फैमली से अपनी कार ठीक कराने के लिए 12,500 रुपए की रकम भी वसूल ली।

महिला दरोगा ने कहा- जो हुआ सही हुआ

-फोन पर हुई बातचीत में महिला दरोगा का कहना था कि जो कुछ हुआ है सही हुआ है।

-दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के बाद मामले का निपटारा हो चुका है।

एसएसपी ने कहा मामले की जांच होगी

-स्टूडेंट्स की फैमिली का कहना है कि वह इस संबंध में एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

-एसएसपी आरपी सिंह यादव ने इस मामले की जांच करे जाने की बात कही है।



Newstrack

Newstrack

Next Story