×

ATM में चोरों ने खूब बरसाए छैनी-हथौड़ी, पर हाथ ना आई फूटी कौड़ी

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 8:02 PM IST
ATM में चोरों ने खूब बरसाए छैनी-हथौड़ी, पर हाथ ना आई फूटी कौड़ी
X

कानपुर। यूपी की आर्थिक राजधानी कानपुर में चोर अब मेन रोड पर लगे एटीएम को भी निशाना बना रहे हैं। बर्रा थाने के यादव मार्केट में गुरुवार रात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर धावा बोल दिया।हथौड़ी-छैनी खूब बरसाए। सीसीटीवी और बिजली के तार भी उखाड़ दिए। लेकिन गनीमत रही कि घंटों मेहनत के बाद भी चोर एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल सके।

एटीएम के अंदर पड़ा टूटा तार। एटीएम के अंदर पड़ा टूटा तार।

- एटीएम तोड़ चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।

- यादव मार्केट में चोरों ने सीसीटीवी व बिजली के कई तार भी तोड़ दिए।

- पुलिस को इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई।

- फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस सबूत जुटाने में लगी है।

- एटीएम कक्ष में कोई गार्ड नहीं था, पहले भी एटीएम तोड़ने की घटनाएं हुई हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story