×

महिला जोन में जाने से रोका, तो खफा दबंगों ने चार पुलिसकर्मियों को पीटा

Admin
Published on: 16 April 2016 1:58 PM IST
महिला जोन में जाने से रोका, तो खफा दबंगों ने चार पुलिसकर्मियों को पीटा
X

कानपुर: थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक मेले के दौरान सिपाहियों को दबंगों को रोकना भारी पड़ गया। रोके जाने से खफा हुए दबंग युवकों ने सिपाहियों के साथ लाठी-डंडो के साथ मार-पीट की जिसमें 4 सिपाही घायल हो गए। फौजी सहित एक अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

-थाना फतेहाबाद क्षेत्र के सुयारा गांव में नवमी पर एक बड़े मेले का हर साल आयोजन होता है।

-जहां आने वालो में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक होती है

-इसलिए हर साल यहां विशेष रूप से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।

csdcfsa

-नवमी के दिन भी मेला स्थल पर जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात थे।

-इस दौरान कुछ युवक जबरदस्ती महिलाओं वाले हिस्से में घुसने की कोशिश करने लगे।

-जब वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

लाठी-डंडों से किया पुलिसकर्मियों पर हमला

-हाथापाई के बाद दबंग युवक शांत नहीं हुए।

-उन्होंने लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें एक एचसीपी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए।

-मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मार-पीट कर भागते हुए दो दबंग युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

xvczxcक्या कहना है पुलिस का

-सीओ फतेहाबाद अशोक कुमार के अनुसार चारों पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है।

-पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है।

-इन दोनों युवको में एक युवक फौजी है, जिसके खिलाफ सेना द्वारा कार्यवाही करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।



Admin

Admin

Next Story