×

कोतवाली में दरोगा पर धारदार हथियार से हमला, आरोपों में स्थानीय भाजपा नेता

बताया जाता है कि दरोगा अमित शर्मा ने कहा कि जांच करने के बाद कार्यवाही होगी। इस पर भाजपा नगर अध्यक्ष भड़क गए और कार्यकर्ताओं ने दरोगा पर धार दार हथियार से वार कर दिया।

zafar
Published on: 25 May 2017 2:24 AM IST
कोतवाली में दरोगा पर धारदार हथियार से हमला, आरोपों में स्थानीय भाजपा नेता
X

मुरादाबाद: भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष पर कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली के भीतर एक दरोगा पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता को किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी, और वह दरोगा पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें...BJP नेता और दरोगा के बीच दंगल, जमकर हुई फायरिंग, स्थानीय लोगों में दहशत

दरोगा पर हमला

बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर कोतवाली पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने एक तहरीर दी। तहरीर में फ़ोन पर जान से मारने की धमकी की चर्चा करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। कोतवाली में मौजूद दरोगा अमित शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन भाजपा नेता ने सूबे में अपनी सरकार होने का हवाला देते हुए तत्काल कार्रवाई को कहा।

यह भी पढ़ें...UP : जमीन विवाद में दरोगा ने चचेरे भाई को मौत के घाट उतारा, चाचा और भाई घायल, अरेस्ट

बताया जाता है कि दरोगा अमित शर्मा ने कहा कि जांच करने के बाद कार्यवाही होगी। इस पर भाजपा नगर अध्यक्ष भड़क गए और कार्यकर्ताओं ने दरोगा पर धार दार हथियार से वार कर दिया। इस बीच कार्यकर्ता गाली गलौच करते रहे। थाना प्रभारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने।

यह भी पढ़ें...अभी दरोगा जी का मिजाज रंगीन हुआ ही था, हो गई पिटाई, नीतीश जी दाग अच्छे नहीं हैं

...और धमकी

घायल दरोगा का कहना है भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ मारपीट कर मेरी वर्दी भी फाड़ दी और मुझे जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल घायल दरोगा का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है। पुलिस का कहना है उचित कार्यवाही की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम शर्मा भी कोतवाली पहुंच गये। आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी दरोगा को देख लेने की धमकी दी है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...



zafar

zafar

Next Story