×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दारोगा भर्ती के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब 

Rishi
Published on: 17 Feb 2018 9:39 PM IST
दारोगा भर्ती के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब 
X
SC की बड़ी टिपण्णी- पत्नी को रखने के लिए कोर्ट पति को मजबूर नहीं कर सकतीं

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा निरस्त कर देने के विरुद्ध दाखिल याचिका पर राज्य सरकार व पुलिस भर्ती बोर्ड से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने पंकज जायसवाल व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है। मामले के तथ्यों के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) लेखा के 609 पद और उसके बाद कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 666 पद विज्ञापित किए।

13 सितंबर 2017 को दोनों भर्तियों की ऑनलाइन परीक्षा हुई और उसके आठ दिन बाद आंसर-की जारी की गई। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद 13 नवम्बर 2017 को संशोधित आंसर-की जारी हुई। बाद में 29 जनवरी 2018 को परीक्षा निरस्त कर दी गई। कहा गया कि आंसर-की पर आई आपत्तियां सही हैं। इससे परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता प्रभावित होगी। याचिका में कहा गया कि सभी भर्ती बोर्ड आंसर-की व संशोधित आंसर-की जारी करते हैं। केवल आंसर-की में आपत्तियों के आधार पर परीक्षा निरस्त करना गलत है



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story