TRENDING TAGS :
दरोगा ने दिया इस्तीफा : कहा - UP में दरोगा बनने से अच्छा है दिल्ली में कॉन्स्टेबल बन जाना
छुट्टी न मिलने से दुखी यूपी के एक दरोगा ने गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। दरोगा ने दुखी मन से कहा की यूपी में दरोगा बने
गाजियाबाद:छुट्टी न मिलने से दुखी यूपी के एक दरोगा ने गुरूवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। दरोगा ने दुखी मन से कहा की यूपी में दरोगा बने रहने से अच्छा है दिल्ली में कॉन्स्टेबल बन जाऊं, कम से कम छुट्टी तो मिलेगी।
दरोगा द्वारा लिया गया यह निर्णय यूपी के पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना है। साथ ही नीति नियंताओं को यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि पुलिस वाले भी इंसान होते हैं और उनकी चाहतें भी इंसानी दायरे से बाहर नहीं हैं।
यह मामला यूपी के मेरठ जिले का है जहां रोहटा थाने में तैनात दारोगा अजित सिंह ने दिया इस्तीफा दे दिया। उनकी इच्छा है कि दिल्ली में कॉन्स्टेबल बनकर नौकरी करना आसान है क्योंकि दिल्ली में 8 घंटे का शेड्यूल है जबकि यूपी में 24-24 घंटे लगातार नौकरी करनी पड़ती है।
दरोगा अजित सिंह मूलरूप से अलीगढ़ के गांव खैर के रहने वाले हैं और इनके बड़े भाई मैनपुरी की किशनी तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं।