×

VIDEO: घूस लेता सब रजिस्ट्रार कैमरे में कैद, अधिकारियों में मचा हड़कंप

By
Published on: 14 May 2016 1:18 PM IST
VIDEO: घूस लेता सब रजिस्ट्रार कैमरे में कैद, अधिकारियों में मचा हड़कंप
X

आगरा: रजिस्ट्री विभाग में कार्यरत सब रजिस्ट्रार मानवेंद्र शास्त्री रजिस्ट्री की एवज में आवेदक से 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। घूस का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

देखें वीडियो ...

[su_youtube url="https://youtu.be/13k0T5aYcXM" width="620" height="440"]

क्या है मामला ?

-आगरा तहसील में मुख्तारनामा रजिस्टर्ड करवाने के नाम पर सब रजिस्ट्रार को घूस के पैसे देने वाले शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

-जिसके बाद उस शख्स ने घूस लेने की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

-मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: रिश्वत लेता ड्रग इंस्पेक्टर कैमरे में हुआ कैद, देता था धमकी

-सब रजिस्ट्रार के घूस लेने के वीडियो पर आईजी स्टांप का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-वहीं घूस लेने वाले सब रजिस्ट्रार का कहना है कि उसने मुख्तारनामा रजिस्टर्ड कराने की फीस ली थी। जिसे बाद में वापस भी कर दिया गया था।



Next Story