TRENDING TAGS :
UP: BJP में पद संभालते ही सुभाष बोले-पिता का अपमान करने वाला औरंगजेब संस्कृति का
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले सुभाष यादव को सोमवार (26 फरवरी) को बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बीजेपी में पद मिलते ही सुभाष यादव यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे।
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सुभाष ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने सत्ता के लिए पिता का अपमान किया हो, वह औरंगजेब की संस्कृति का पोषक है।'
परिवारवाद पर भी तंज कसा
सपा के बहाने सुभाष ने अन्य पार्टियों में बढ़ते परिवारवाद पर भी तंज कसा। बोले, 'अन्य पार्टियां युवा नेता ढूंढती हैं तो उन्हें अपनी औलादें ही नजर आती हैं। बिहार में तेजस्वी और तेजप्रताप, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान में सचिन पायलट, हरियाणा में अभय चौटाला और यूपी में तो युवा नेता के नाम पर बेटे को ही मुख्यमंत्री बना दिया। लेकिन बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास' के थीम पर चलती है। उसी का नतीजा है कि आज एक अनपढ़ किसान के बेटे को जाति, धर्म से परे रखकर प्रदेश युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है।'
'एक बूथ, 20 यूथ' का नारा दिया
उन्होंने कहा, 'मैंने बीजेपी को यूपी में अपराजेय पार्टी बनाने का संकल्प लिया है। सुभाष बोले, हमारा लक्ष्य 2019 में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतने का है। हमने 'एक बूथ, 20 यूथ' का नारा दिया है।'
चचा आजम के चेले के लिए 'इरशाद' चाहिए
इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा, 'चचा आजम के चेले को जवाब देने के लिए 'इरशाद' चाहिए। सुभाष यादव वही इरशाद हैं। सरकार बनने के एक साल के भीतर ही इन्वेस्टर्स समिट कराकर योगी जी ने दिखा दिया कि वे आने वाले दिनों में भी प्रदेश में बड़े काम करेंगे।' उन्होंने कहा, सबको जवाब देने के लिए सुभाष काफी हैं।
मंच पर रही अफरातफरी
इस दौरान मंच पर सुभाष यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और पंकज सिंह मौजूद रहे। मंच पर अफरातफरी का माहौल रहा। सैकड़ों युवा मंच पर चढ़ने की कोशिश और नए अध्यक्ष को बधाई देने की होड़ में दिखे। इस दौरान बड़े नेताओं की अपील का भी असर नहीं दिखा। बीजेपी कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे।