TRENDING TAGS :
स्वामी बोले- देश की तरक्की के लिए बेमिसाल थे नरसिम्हा राव के काम, भारत रत्न की मांग
स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की तारीफ़ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और देश ने नरसिम्हा राव के साथ इंसाफ नहीं किया। जिन कामों का श्रेय नरसिम्हा राव को मिलना चाहिए था, वह उनके बजाय मनमोहन सिंह को दिया जाता था। स्वामी ने कहा कि नरसिम्हा राव ने देश की तरक्की के लिए जो काम किये, वो बेमिसाल थे।
इलाहाबाद: मोदी सरकार के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी है। स्वामी ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को विकास पुरुष और बेमिसाल बताते हुए उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यह काम आने वाले गणतंत्र दिवस से पहले ही हो जाना चाहिए।
स्वामी ने पढ़े नरसिम्हा राव के कसीदे
-इलाहाबाद में इंडियन पॉलिटिकल सेंटर द्वारा आयोजित सेमिनार में स्वामी ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की तारीफ़ में जमकर कसीदे पढ़े।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस और देश ने नरसिम्हा राव के साथ इंसाफ नहीं किया।
-जिन कामों का श्रेय नरसिम्हा राव को मिलना चाहिए था, वह उनके बजाय मनमोहन सिंह को दिया जाता था।
-स्वामी ने कहा कि नरसिम्हा राव ने देश की तरक्की के लिए जो काम किये, वो बेमिसाल थे।
-बीजेपी सांसद ने कहा कि आने वाले गणतंत्र दिवस से पहले ही नरसिम्हाराव को भारत रत्न दे देना चाहिए।
-मोदी सरकार में कांग्रेस के पीएम की तारीफ और उन्हें भारत रत्न दिए जाने की स्वामी की इस मांग पर राजनीतिक हलकों में नए कोहराम का अंदेशा है।
राम मंदिर पर नई अर्जी
-स्वामी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दो हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी दाखिल करने का एलान किया।
-उन्होंने कहा कि अपनी इस अर्जी के ज़रिये वह अदालत से राम मंदिर विवाद का निपटारा दो महीने में किए जाने की अपील करेंगे।
-उन्होंने उम्मीद जताई कि अदालत का फैसला मंदिर के हक में ही आएगा।
शरीया कानून पर सवाल
-स्वामी ने कहा कि बीजेपी राज में क़ानून व्यवस्था की स्थिति दूसरी पार्टियों से कुछ बेहतर रहती है।
-स्वामी ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कानून व्यवस्था, विकास के साथ ही राम मंदिर निर्माण अहम मुद्दा होगा।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी को राम मंदिर ने सत्ता दिलायी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के 70% मतदाता 35 साल के नीचे के है, जो जातपात पर वोट नहीं करेंगे।
-समान नागरिक संहिता के सवाल पर स्वामी ने कहा कि देश में एक क्रिमिनल लॉ है जिसका पालन हर धर्म के लोग करते हैं तो अलग से शरीया कानून क्यों?
-उन्होंने कहा कि तीन तलाक कई इस्लामिक देशों में नहीं है, तो भारत के मौलाना इसका क्यों विरोध कर रहे हैं।