TRENDING TAGS :
सुदीक्षा की मौत पर भड़की मायावती, उठाये सवाल, योगी सरकार से की बड़ी मांग
अमेरिका के बॉबसन कॉलेज की स्टूडेंट सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत के मामलें को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस दुर्घटना के लिए मनचलों को जिम्मेदार ठहराते हुए योगी सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
लखनऊ: अमेरिका के बॉबसन कॉलेज की स्टूडेंट सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत के मामलें को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस दुर्घटना के लिए मनचलों को जिम्मेदार ठहराते हुए योगी सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:यूपी: बीजेपी नेता संजय खखोरा की हत्या के बाद छपरौली प्रभारी निरीक्षक सस्पेंड
बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट कर कहा
बसपा सुप्रीमों मायावती ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा है कि बुलंदशहर में अपने चाचा के साथ बाईक पर जा रही होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी को मनचलों की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी, जो अति दुखद, अति शर्मनाक व अति निन्दनीय। बेटियां आखिर कैसे आगे बढे़ंगी? यूपी सरकार तुरंत दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे। बीएसपी की यह पुरजोर मांग है।
ये भी पढ़ें:राजस्थान: पायलट गुट के तीन निर्दलीय विधायक सीएम गहलोत से मिलने पहुंचे
आपको बता दे कि एचसीएल की स्कालरशिप पर अमेरिका के बाब्सन कालेज में पढ़ाई कर रही बेहद साधारण परिवार की मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी छुट्टियों में अपने घर आई हुई थी । परिजनों का कहना है कि सोमवार को वह अपने चाचा के साथ बाइक पर अपने मामा के घर औरंगाबाद जा रही थी तभी बुलेट सवार दो मनचले उनकी बाइक का पीछा कर रहे थे।
वो युवक अपनी बुलेट को सुदीक्षा की बाईक के आगे-पीछे करते हुए कमेंट के साथ ही स्टंट भी कर रहे थे। इसी दौरान उन मनचलों ने अचानक अपनी बुलेट का ब्रेक लगा दिया, जिससे सुदीक्षा की बाइक की टक्कर बुलेट से हो गई और सुदीक्षा घायल हो गई तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने यह भी बताया कि आगामी 20 अगस्त को सुदीक्षा भाटी को अमेरिका वापस लौटना था ।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।