TRENDING TAGS :
Ballia Sugar Free Potato Seeds: जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से मिलेगा शुगर फ्री आलू बीज, 3 नवंबर से होगी बिक्री
Ballia Sugar Free Potato Seeds: जनपद बलिया के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कंपनी गार्डेन पर 3 नवंबर से शुगर फ्री आलू का बीज मिलना शुरू हो जायेगा। कीमत होगी 2575 रुपया प्रति कुंतल।
Ballia Sugar free potato Seeds: भारत में सब्जी का अहम हिस्सा आलू (potato) है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को आलू बहुत पसंद आता है लेकिन कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होने से डायबिटीज के मरीज और हेल्थ कॉन्शियस लोग इसका सेवन करने से बचते हैं। अब ऐसा नहीं होगा आप जी भरकर आलू खा सकते हैं वह भी शुगर फ्री (Sugar free potato)। इसकी खेती यूपी के पश्चिमी जिलों में तो हो रही है पर बलिया अभी इससे अछूता था अब बलिया में भी इसका बीज उपलब्ध है। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कंपनी गार्डेन पर 3 नवंबर से शुगर फ्री आलू का बीज मिलना शुरू हो जायेगा। कीमत होगी 2575 रुपया प्रति कुंतल।
बता दें कि यहां के किसान गेहूं, चना और सरसों के साथ ही बड़ी संख्या में आलू की खेती भी करते है। रवि की खेती के लिए विभिन्न प्रजाति के बीज बाजार में उपलब्ध है, जिसके बदौलत किसान अपनी आय बढ़ा रहे हैं। लेकिन आने वाला कल यहां के आलू किसानों के लिए बेहतर दिख रहा है, क्योंकि यहां के किसान भी अब शुगर फ्री आलू की खेती कर सकेंगे। शुगर फ्री आलू की खेती ना सिर्फ सेहत के हिसाब से लोगों के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे किसानों को तगड़ा मुनाफा भी मिल सकता है।
3 नवंबर से उत्तम क्वालिटी आलू के बीज की बिक्री
आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए बलिया जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय पर 3 नवंबर से उत्तम क्वालिटी के बीज की बिक्री की जाएगी, जो स्टॉक सीमित रहने तक होगी। आलू के जिन बीजों की बिक्री की जाएगी, उसमें कफुरी बहार जिसकी कीमत 3475 रुपये प्रति कुंतल है। वहीं, कफुरी चिप्सोना की कीमत 2575 रुपये प्रति कुंतल है।
जिला उद्यान अधिकारी शीतल प्रसाद वर्मा ने बताया कि आलू के दो तरह की प्रजातियों के बीजों की बिक्री 3 नवंबर से की जाएगी। कफुरी बहार गुजराती आलू है, जिसकी पैदावार काफी अच्छी होती है। यह सफेद आलू की प्रजाति है। वहीं दूसरे आलू का बीज काफ़ूरी चिप्सम है, वह शुगर फ्री आलू है। इसका चिप्स काफी अच्छा बनता है। इस आलू की खास बात यह है कि यह आलू कई दिनों तक सूखता नही है जिससे इस आलू को दूर बाजारों में लेकर जाकर बेचने में भी काफी सहूलियत रहती है।
इन दोनों प्रजातियों के आलू की पैदावार ज्यादा होती है
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि इन दोनों प्रजातियों के आलू के 100 कुंतल बीज 2 नवम्बर तक बलिया कार्यालय को उपलब्ध हो जाएंगे और 3 नवंबर से जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कंपनी गार्डेन बलिया से बीज उपलब्ध रहने तक बिक्री की जाएगी। शुगर फ्री आलू की गुणवत्ता अच्छी और देखरेख काफी कम है और आम आलू की तुलना में इसकी पैदावार ज्यादा होती है।