TRENDING TAGS :
नोटिस भेजने के बावजूद नहीं जमा हुआ गन्ना किसानों का बकाया भुगतान, सील हुई चीनी मिल
चिलवरिया चीनीमिल सत्र 2015-2016 में किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है । 53.53 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। इस मामले में किसानों ने शासन और प्रशासन में
बहराइच: चिलवरिया चीनी मिल सत्र 2015-2016 में किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है । 53.53 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। इस मामले में किसानों ने शासन और प्रशासन में शिकायत की तो चीनीमिल को नोटिस जारीकिया गया। लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं हुआ। जिसके चलते जिलाधिकारी की ओर से गठित टीम ने चीनीमिल पहुंचकर मिल का गोदाम सील कर दिया। पखवारे भर में गन्ना किसानों को पुन: भुगतान करने के निर्देश मिल प्रशासन को दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
- चिलवरिया में स्थित सिंभावली सुगर मिल किसानों के गन्ने के भुगतान में अरसे से कोताही बरत रहा है।
- इसके चलते एक महीने पहले चीनीमिल को गन्ना विभाग की ओर से किसानों का बकाया भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया था । जिसका रिमाइंडर भी भेजा गया था।
-मिल प्रशासन की इस अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए गन्ना आयुक्त ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
-जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चिलवरिया चीनीमिल पर 53.53 करोड़ रूपए बकाया है।
- नोटिस जारी करने के बावजूद बकाया भुगतान न करने पर टीम के साथ चीनीमिल पहुंचकर चीनीमिल के गोदामों को सील कर दिया गया है।
-जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि अगर चीनीमिल प्रशासन भुगतान करने में फिसड्डी रहा तो गोदाम के चीनी की बिक्री कर किसानों का भुगतान अदा किया जाएगा।