×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सुभासपा नेता की अखिलेश से मुलाकात, कहा- SP से भी गठबंधन का विकल्प

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष (सुभासपा) और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे के साथ हाल ही में मुलाकात हुई। जिसके के बाद सुभासपा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रिश्तों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।

priyankajoshi
Published on: 3 March 2018 10:09 PM IST
सुभासपा नेता की अखिलेश से मुलाकात, कहा- SP से भी गठबंधन का विकल्प
X
सुभासपा नेता की अखिलेश से मुलाकात, कहा- SP से भी गठबंधन का विकल्प

बलिया: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष (सुभासपा) और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे के साथ हाल ही में मुलाकात हुई। जिसके के बाद सुभासपा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रिश्तों को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।

सुभासपा अध्यक्ष और योगी सरकार के दिव्यांग जनसशक्तिकरण विभाग के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के हमलावर तेवर के मध्य सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओमप्रकाश के बेटे और सुभासपा के प्रधान महासचिव डॉ अरविंद राजभर से हुई मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डॉ अरविंद के अनुसार अखिलेश से उनकी मुलाकात 5 दिन पहले लखनऊ से दिल्ली जाते समय हवाई यात्रा के दौरान हुई। इस बातचीत में अखिलेश ने सुभासपा से लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की संभावना पर भी चर्चा की। अरविंद ने शनिवार (3 मार्च) को टेलिफोन पर बताया कि बातचीत तकरीबन 1 घंटे तक हुई। अखिलेश ने लोकसभा चुनाव को लेकर सपा से गठबंधन के संबंध में बात क।

सुभासपा महासचिव ने कहा कि हमारा गठबंधन बीजेपी से है, लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी से बात नहीं बनी तो सपा से भी गठबंधन का विकल्प खुला हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि सुभासपा ने बीजेपी से लोकसभा चुनाव में 5 सीट मांगा है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story