TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Freight Train Accident in Sultanpur: सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर, कई डिब्बे पटरी से उतरे, पायलट घायल

Freight Train Accident in Sultanpur: सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गयी। जिससे मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये। हादसे में मालगाड़ी के 4 पायलट घायल हो गये हैं।

Fareed Ahmed
Published on: 16 Feb 2023 12:27 PM IST (Updated on: 16 Feb 2023 12:27 PM IST)
Freight Train Accident in Sultanpur
X

आपस में टकराई मालगाड़ी ( फोटो: सोशल मीडिया)

Freight Train Accident in Sultanpur: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जंकशन के करीब गुरुवार 16 फरवरी को दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गयी। जिससे मालगाड़ियों के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये। इस हादसे में मालगाड़ी के चार पायलट घायल हो गये हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गये हैं। वह हादसे के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। रेलवे के अधिकारी मौके पर पूछताछ कर रहे हैं साथ ही रेलवे कर्मी पटरियों का निरीक्षण कर रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि लखनऊ वाराणसी रुट बाधित हो गया है।

सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट आमने-सामने की मालगाड़ी की हुई टक्कर मामले में दोनों मालगाड़ी के चालक सह चालक और गार्ड स्टेशन मास्टर के रक्त नमूने लिए गए। सुल्तानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेल गाड़ी पहुंची। डिब्बों को ट्रक से हटाने और रेल संचालन बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू हुआ। दोपहर तक जांच टीम के अफसरों के पहुंचने का अंदेशा। मंडल स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर रेल संचालन बहाल करने से जुड़े कार्यों का जायजा लगातार ले रहे।

हादसे में 4 पायलट घायल

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एससी कौशल ने बताया कि सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतरे है। जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं। इनकी हालत अब स्थिर है। 2 लोगों की चोटें थोड़ी गंभीर लग रही थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुल्तानपुर जंकशन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियो के आ जाने से ये हादसा हुआ है। जिससे मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये। गनीमत ये रही ही इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि ये हादसा पायलट की चूक की वजह से हुआ या है किन्ही अन्य कारणों से जिसकी जांच की जाएगी। मालगाड़ियों के बीच ये टक्कर सुबह के करीब 5 बजे हुई है। ये टक्कर लखनऊ और वाराणसी से आ रही मालगाड़ियों के बीच आमने सामने हुई है।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि गनीमत रही कि ये सवारी रेलगाड़ियां नहीं थी। वरना बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो जाता। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के अधिकारियों ने नजदीकी रेलवे स्टशन मास्टर से भी हादसे के बार में पूछताछ की है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story