TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शादी की खुशी हुई काफूर, गांव में एक साथ उठेगी तीन अर्थियां

यहां हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव में एक परिवार में मची शादी की खुशी काफूर हो गई है। वजह पड़ोस के तीन परिवारों में मौत का मातम जो पसरा है। अब एक साथ तीन परिवार में उठने वाली अर्थी को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

priyankajoshi
Published on: 20 Feb 2018 12:58 PM IST
शादी की खुशी हुई काफूर, गांव में एक साथ उठेगी तीन अर्थियां
X

सुल्तानपुर: यहां हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव में एक परिवार में मची शादी की खुशी काफूर हो गई है। वजह पड़ोस के तीन परिवारों में मौत का मातम जो पसरा है। अब एक साथ तीन परिवार में उठने वाली अर्थी को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है।

क्या था मामला?

दरअसल, हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव निवासी साहब बक्स सिंह के बेटे की बारात रविवार को फ़ैजाबाद जिले के रायपट्टी गांव गई थी। इसी बारात में गांव के देवता सिंह (25), प्रवीण कुमार सिंह (22) और सूर्य प्रकाश सिंह (36) तीनों बुलट बाइक से बारात में शामिल होने गए थे। बारात में शामिल होने के बाद तीनों लोग बुलेट से घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में बीती रात समय करीब 10:30 बजे रायपट्टी गांव से कुछ दूरी पर शारदा सहायक नहर के पास बुलेट अनियंत्रित होकर रेलिंग से लड़कर सूखी पड़ी नहर में जा गिरी। इसमें बुलेट पर सवार तीनो युवक गिर गए। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणोंं ने मौके पर पहुंचकर सभी युवकों को नहर से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सूर्य प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं अवरुद्ध सिंह की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे लखनऊ इलाज के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में अवरूद्ध सिंह की भी मौत हो गई।

सिर में गंभीर चोट आने से हुई मौत

बताया जा रहा है कि स्पीड अधिक होने के कारण तीनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई थी। इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि मृतक सूर्य प्रकाश सिंह के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री प्राची (15) वर्ष कक्षा 9 और पुत्र सौरभ सिंह (10) वर्ष कक्षा 4 में पढ़ाई कर रहा है। उनकी मौत के बाद पत्नी संगीता सिंह और बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है। वहीं अनिरुद्ध सिंह हलियापुर बाजार में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान करता था। इसकी शादी एक साल पहले प्रतिमा सिंह के साथ हुई थी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story