×

5 हजार लोगों ने CM योगी को पोस्टकार्ड भेज रास्ता दिलाने की लगाई गुहार

यूपी के सुल्तानपुर में 51,00 लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअस्ल पिछले 4 सालों से क़रीब 5 लाख की पापुलेशन सेतु निगम और रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते आवागमन को लेकर परेशान हो चुकी हैं।

tiwarishalini
Published on: 23 July 2017 3:11 PM IST
5 हजार लोगों ने CM योगी को पोस्टकार्ड भेज रास्ता दिलाने की लगाई गुहार
X

सुलतानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में 51,00 लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। दरअस्ल पिछले 4 सालों से क़रीब 5 लाख की पापुलेशन सेतु निगम और रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते आवागमन को लेकर परेशान हो चुकी हैं। लोगों ने वैकल्पिक रास्ते को लेकर कई बार अनुरोध भी किया लेकिन अधिकारी चेतने का नाम ही नहीं ले रहे। नतीजे में स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने सीएम को पोस्टकार्ड भेज अनोखा आंदोलन शुरु किया है और प्रभारी मंत्री का पुतला तक फूंका।

4 सालों से विकट समस्या से गुज़र रही 5 हजार की आबादी

- मामला पुलिस लाइन्स करौंदिया स्थित 33बी निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का है।

- लगभग 4 साल पहले सेतु निगम द्वारा इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरु कराया गया था।

- इससे लोगों को लगा कि अब जल्द यहां क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या से उन्हें निजात मिलने वाला है।

- लेकिन सेतु निगम की लापरवाही और निर्माण की धीमी रफ्तार के चलते आज तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया। इससे भी अधिक विकट समस्या ये है कि लापरवाह विभागीय अधिकारियों ने इधर से प्रतिदिन गुजरने वाली 5 लाख की आबादी के लिये कोई वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था नहीं की। ऐसे में यह जनता बंधक बनकर रह गई है। अस्पताल जाना हो या स्कूल, कचहरी जाना हो या नौकरी पर। मजबूरन इसी तरह जान जोखिम में डालकर लोगों को आना जाना पड़ रहा है।

वैकल्पिक मार्ग की भी नहीं है व्यवस्था

ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरु होने के बाद जब सेतु निगम और रेलवे विभाग द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई तो स्थानीय लोगों ने सांसद विधायक, चेयरमैन सहित ज़िले के तमाम आलाधिकारियों से गुहार लगाई।

- कई बार ज्ञापन भी दिया लेकिन अधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर इतिश्री करते हुए चार साल बीता दिए गए। अब तो क्रासिंग भी बंद कर दी गई है।

कई बार कर चुके हैं शिकायत

- ऐसे में शिकायत दर शिकायत, कई आंदोलन करने के बाद भी न्याय न मिलने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो थक हार कर इन लोगों ने अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया।

- धरने पर बैठ स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से नए रूप का आंदोलन छेड़ क़रीब 51,00 पोस्टकार्ड सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा।

अधिकारियों से किया जा रहा विचार-विमर्श

एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है। मौके पर जाकर लोगों की समस्या को देखा गया है। इसके लिए सेतु निगम और रेलवे के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है, के कोई बीच का रास्ता निकल आए। उन्होंने बताया कि शासन को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story