×

Sultanpur News: पुलिस के ‘डायरेक्ट एक्शन’ में दो बदमाश घायल, एक सिपाही भी हुआ जख्मी

Sultanpur News: सुल्तानपुर के करीबी जिले प्रतापगढ़ और जौनपुर बदमाशों के लिए मुफीद मने जाते रहे हैं, अक्सर इन्हीं इलाकों में बदमाश क्राइम को अंजाम देते रहते हैं।

Fareed Ahmed
Published on: 15 March 2023 8:48 PM IST
Sultanpur News: पुलिस के ‘डायरेक्ट एक्शन’ में दो बदमाश घायल, एक सिपाही भी हुआ जख्मी
X
पुलिस के ‘डायरेक्ट एक्शन’ में दो बदमाश घायल (photo: social media )

Sultanpur News: योगी सरकार की बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश का असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान कई शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। सुल्तानपुर के करीबी जिले प्रतापगढ़ और जौनपुर बदमाशों के लिए मुफीद मने जाते रहे हैं, अक्सर इन्हीं इलाकों में बदमाश क्राइम को अंजाम देते रहते हैं। ताजा मामले में बीती रात करौंदी कला पुलिस और बदमाशो में सीधी मुठभेड़ हो गई। जिसमें जौनपुर जिले के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इस कार्रवाई में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।

घेराबंदी के बाद हुई दोतरफा फायरिंग

जिले के सीमावर्ती थाने करौंदीकला के थानाध्यक्ष अकरम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और घेराबंदी की। पुलिस के मुताबिक खेतों के बीच बदमाशों से उसकी सीधी मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान जौनपुर निवासी मोनू यादव और करुणा शंकर उर्फ कामता पाठक के रूप में हुई है। इन दोनों पर दर्जनों मुकदमे जिले के कादीपुर और दोस्तपुर थाने में दर्ज हैं। मुठभेड़ में एक सिपाही गगन दीप साहनी भी घायल हुए हैं, फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार इन्हीं बदमाशो ने बीती 12 मार्च को लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी विवेचना में इनके नाम सामने आए थे।

घटनास्थल कराई गई वीडियोग्राफी

घटना को जानकारी होते है मौके पर जिले के एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्र दलबल के साथ पहुंचे। वहां घटनास्थल का मुआयना और वीडियोग्राफी कराई गई। पूरे घटना कैसे हुई इसकी जानकारी ली गई और सभी घायलों का समुचित उपचार कराकर विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर ग्रामीण लोगों की भारी भीड़ भी एकत्र रही।

Fareed Ahmed

Fareed Ahmed

Next Story