×

'कुशभवनपुर' के नाम से जाना जाएगा सुल्तानपुर, देवमणि ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव

Manali Rastogi
Published on: 1 Sept 2018 4:45 PM IST
कुशभवनपुर के नाम से जाना जाएगा सुल्तानपुर, देवमणि ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव
X

सुल्तानपुर: सूबे में योगी सरकार के आनें के बाद से नाम बदलने का जो दौर शुरू हुआ है अब उसमें सुल्तानपुर जिले भी शामिल हो गया है। ज़िले का नाम बदलने की कवायद करते हुए यहां के लंभुआ विधायक देवमणि ने विधानसभा सत्र में प्रस्ताव रखा। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया।

नियम 311 के तहत सदन में हुई इस विषय पर चर्चा

सुल्तानपुर के लंभुआ से बीजेपी विधायक देवमणि ने नियम 311 के तहत सदन में इस विषय पर चर्चा का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बीजेपी विधायक देवमणि का कहना है कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था और इसे कुशभवनपुर नाम से जाना जाता था।

यह भी पढ़ें: फिर उठी पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश बनाने की मांग, जल्‍द शुरू होगा जनांदोलन

यहीं सीता जी ठहरी थीं उनकी याद में आज भी सीताकुंड घाट है। सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था। उस समय मुगलों ने इसका नाम बदल दिया था। ऐसे में इसका पुराना नाम होने से जहां गर्व की अनुभूति होगी वही सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।

नगर पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक में पास हुआ नाम बदलने का एजेंडा

आपको बता दें कि बीते जनवरी में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने सुल्तानपुर जिले का नाम बदलकर कुशभवनपुर करने का एजेंडा नगर पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक में पास कराया था। दरअसल, नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने इलेक्शन के दौरान शहर की जनता से कहा था कि कुशभवनपुर हमारे लिए सिर्फ चुनावी जुमला या चुनावी वादा नहीं बल्कि हमारे लिए शान-सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story