TRENDING TAGS :
Sultanpur News: आप सांसद संजय सिंह की सुल्तानपुर कोर्ट में पेश कल
Sultanpur News: वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि 16 साल पुराने मामले में अब बयान दर्ज होने की कार्यवाही चल रही है, जिसमें काफी लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
आप सांसद संजय सिंह की सुल्तानपुर कोर्ट में पेश कल: Photo- Social Media
Sultanpur News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कल यानी बुधवार को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे। उन्हें पुलिस कड़ी सुरक्षा में दिल्ली की कारागर से सुल्तानपुर न्यायालय लाया जाएगा। बता दें कि 2008 में बसपा सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के 'डेरा डालो, घेरा डालो' के तहत 3 दिनों तक नगर के तिकोनिया पार्क में अनवरत धरना चला था जिसमें सरकार के खिलाफ जमकर तीर छोड़े गए थे।
उक्त आंदोलन के समय समाजवादी पार्टी के तत्कालीन एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक अनूप संडा, विधायक राकेश सिंह मऊ, तत्कालीन जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, समाजवादी नेता संजय सिंह सहित 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें 16 लोग मृतक हो गए हैं। अब 82 लोगों पर वाद चल रहा है। कल सुल्तानपुर कोर्ट में इन सभी आरोपियों का बयान दर्ज किया जाएगा।
आप सांसद संजय सिंह कड़ी सुरक्षा में दीवानी न्यायालय में होंगे पेश
गौरतलब है कि उस समय सपा के एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह अब भाजपा से एमएलसी हैं और सपा नेता संजय सिंह आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद हैं। कल सुबह सद्भावना एक्सप्रेस से लाने के बाद संजय सिंह को कड़ी सुरक्षा में दीवानी न्यायालय में पेश किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह ने बताया कि 16 साल पुराने मामले में अब बयान दर्ज होने की कार्यवाही चल रही है, जिसमें काफी लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!