TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sultanpur Doctor Murder: मेनका गांधी से बोली घनश्याम तिवारी की पत्नी, बोली सीएम योगी करवाते हैं हत्या...

Sultanpur Doctor Murder: मेनका गांधी ने सब सुनने के बाद गैर जिम्मेदाराना बात कही। उन्होंने कहा मर्डर में कानूनी तो पैसा नहीं मिलता। आपको 10 लाख रुपये मिले यह आपके साथ हमदर्दी थी। तो आपको दिया गया है।

Fareed Ahmed
Published on: 12 Oct 2023 8:34 PM IST (Updated on: 12 Oct 2023 9:22 PM IST)
Dr Ghanshyam Yadav wife met Maneka Gandhi
X

Dr Ghanshyam Yadav wife met Maneka Gandhi

Sultanpur Doctor Murder: डॉक्टर घनश्याम तिवारी का हत्यारा आत्मसमपर्ण कर चुका है। पुलिस गदगद है कि उसकी गर्दन बच गई। सरकार ने भी राहत की सांस ली। लेकिन संतुष्ट नहीं है, तो मृतक वह डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी। सांसद मेनका गांधी आज जब उनसे मिलने पहुंची तो उसके सब्र का बांध टूट गया। उसने सरकार, प्रशासन सबको कटघरे में खड़ा कर दिया।

''निशा तिवारी ने संसद से बातचीत करते हुए कहा कि सबने अपनी अपनी कर ली अब आपकी बारी है। देखना है, आप क्या करती हैं? मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा। मेरी जगह कोई भी होता तो वह ऐसे ही पूछता। अभी कल ही उसने सरेंडर किया। यहां की पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। 14-15 दिन हो गए मेरे पति की हत्या हुए पुलिस को कभी उसकी लोकेशन बनारस मिल रही थी, तो कभी कहीं मिल रही थी। लेकिन अंत में उसने सरेंडर किया। इसका क्या मतलब हुआ। प्रशासन कहीं से सपोर्ट कर रहा है। वह इतने पावरफुल लोग हैं कल को मेरे साथ भी कुछ कर सकते हैं।''

निशा तिवारी यही नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा आप तो एक-एक चीज जानती हैं। कोई नई चीज नहीं है, राम कहानी बताने के लिए यहां आपके पास नहीं बैठी हूं। जिस चौकी क्षेत्र पर मेरे पति की हत्या हुई उस चौकी पर आकर के नाटक के तरीके से वह खड़ा हो जाता है। पुलिस कहती है, कि मैने उसको गिरफ्तार किया है। उसको पकड़ा गया है या उसने आप समर्पण किया है? आज वह जेल में है कल को वह छूट भी सकता है। बड़े-बड़े रसूक वाले उसकी पकड़ में हैं अगर इतना ही होता तो प्रशासन उसको पकड़ता। मेरी 101% इच्छा थी कि मैं आपसे ना मिलूं। लेकिन मुझे लगा कि आप हैं, रेस्पेक्ट करनी चाहिए इसलिए मैं आपसे मिलने आई हूं। क्योंकि मेरे साथ अभी तक कोई न्याय नहीं हुआ है। उसने खुद रेंडर किया कितनी शर्म की बात है। उसके साथ हर चीज होनी चाहिए थी ना।

"फिर मुख्यमंत्री पर वो खफा दिखी, उसने कहा योगी जी बहुत कुछ करते हैं। काउंटर करवाते हैं। अपराधियों को पकड़वाते हैं। कुछ हुआ मेरे साथ। कल को तीन-चार महीने मुकदमा चलेगा और वह छूट जाएगा फिर मैं मेरा बेटा। मेरे साथ ना तो शासन, ना प्रशासन, ना योगी जी कोई भी निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा है। मैं यह चाहती हूं कि मेरे साथ निष्पक्षिता से कार्रवाई की जाए और इसकी जांच सीबीआई से करवाई है। क्योंकि मेरे साथ शुरू से लीपापोती होती हो रही है। जब तक अंत्येष्टि नहीं हुई थी तब तक मेरी सारी बातें जो है करने के लिए तैयार थे।"

'मेनका गांधी ने सब सुनने के बाद गैर जिम्मेदाराना बात कही। उन्होंने कहा मर्डर में कानूनी तो पैसा नहीं मिलता। आपको 10 लाख रुपये मिले यह आपके साथ हमदर्दी थी। तो आपको दिया गया है। वरना कानूनन एक पैसा नहीं मिलता है।'



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story