×

Rahul Gandhi के खिलाफ चल रहे मानहानि केस की सुनवाई टली, तय की गयी अगली तारीख

Rahul Gandhi: दीवानी न्यायालय में होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन किया गया है। जिसके चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस कारण कोर्ट में गुरूवार को मानहानि मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 20 March 2025 5:27 PM IST
rahul gandhi
X
rahul gandhi

Rahul Gandhi: सुल्तानपुर की एमपीएमएलए विशेष कोर्ट में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे चल रहे मानहानि मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। दीवानी न्यायालय में होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन किया गया है। जिसके चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस कारण कोर्ट में गुरूवार को मानहानि मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मामले में अगली तिथि तीन अप्रैल 2025 तय की है। तीन अप्रैल को सांसद राहुल गांधी के वकील कोर्ट में पक्ष रखेंगे।

जानें पूरा मामला

साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर की थी। दायर याचिका में यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद फरवरी 2024 में सांसद राहुल गांधी के न्यायालय के समक्ष पेश हुए थे। हालांकि उन्हें जमानत मिल गयी थी।

इसके बाद 26 जुलाई 2024 को सांसद राहुल गांधी ने न्यायालय में अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने स्वयं को निर्दोष बताते हुए इस पूरे मामल को राजनीतिक साजिश करार दिया था। राहुल के बयान दर्ज कराने के बाद न्यायालय ने परिवादी को साक्ष्य पेश करने के निर्देश दिये थे। इस मामले में अधिवक्ताओं की हड़ताल और अन्य कारणों के चलते कई बार सुनवाई नियत तिथि पर नहीं हो सकी।

बीते 11 फरवरी को सांसद राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा था। जिसके बाद कोर्ट ने अगली तिथि 20 मार्च की तय की थी। लेकिन गुरूवार 20 मार्च को दीवानी न्यायालय में होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन के चलते अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत हैं। जिस कारण सुनवाई नहीं हो सकी और कोर्ट ने इस मामले में अगली तिथि 03 अप्रैल की नियत कर दी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story