TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sultanpur: चौकीदार के बेटे का हत्यारा 20 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक साल पूर्व की थी हत्या

Sultanpur News: सुल्तानपुर में चौकीदार के बेटे की हत्या के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक साल पहले सरे आम गोली मार कर हत्या की थी।

Tanveer Fatima
Published on: 20 March 2024 10:56 PM IST
पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।
X

पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार। (Pic: Newstrack)

Sultanpur News: सुल्तानपुर के कुड़वार में बीते साल चौकीदार के बेटे की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वांछित चल रहे 20 हजार के इनामी हत्यारोपी को कुड़वार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीते वर्ष में मारी थी गोली

स्थानीय कुड़वार थानाक्षेत्र के कुड़ियारा मजरे कोटा निवासी धर्मेंद्र निषाद की बीते साल 4 मार्च को गोली मारी गई थी। जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हत्याकांड में वांछित चल रहे विजय प्रकाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुड़वार थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि चौकीदार राम सूरत निषाद के बेटे धर्मेंद्र निषाद की हत्या गोली मार कर दी गई थी। जिसमें अन्य सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साल भर से फरार चल रहे विजय प्रकाश पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय निवासी पूरे सुविधान पांडेय का पुरवा मजरे कोटा को गोमती नदी पुल के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

व्यक्तिगत रंजिश में गोली मारकर की गई थी हत्या

बता दें कि 4 मार्च को मजदूरी करके धर्मेंद्र बाइक से एक अन्य व्यक्ति के साथ लौट रहा था। रास्ते में गांव से बाहर घात लगाकर बैठे प्रीतम पाण्डेय, अभय यादव व अन्य अज्ञात ने रंजिश में उसको गोली मार दी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आज आरोपी विजय प्रकाश पांडेय को विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story