×

Sultanpur News: राहुल गांधी को मिला कोर्ट में पेश होने का आखरी मौका, 26 जुलाई को होंगे अब पेश

Sultanpur News: राहुल गांधी के अधिवक्ता ने कहा सत्र चल रहा है वो नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए नहीं आ सके। आगे बजट भी पेश होना है, ऐसे में 26 जुलाई की तारीख दे दी जाए।

Taaquweem Fatma
Published on: 2 July 2024 2:49 PM IST (Updated on: 2 July 2024 3:01 PM IST)
X

रायबरेली सांसद राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला  (फोटो: सोशल मीडिया )

Sultanpur News: "हुजूर एक मौका और दे दीजिये, इसके बाद जो कार्रवाई होगी उसे हम स्वीकार करेंगे" हुजूर 26 जुलाई का एक मौका दे दीजिये। ये कहना है रायबरेली सांसद राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला का। दरअसल, सुल्तानपुर के MP-MLA कोर्ट में मंगलवार को मानहानि के मामले में राहुल गांधी को पेश होना था। लेकिन, सदन की कार्रवाई में व्यस्तता के चलते वे पहुंचे नहीं।

करीब 11:18 पर कोर्ट में सुनावाई शुरू हुई। वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कोर्ट से कहा कि हुजूर जमानत के बाद से कई पेशी हो गई, लेकिन राहुल गांधी बयान के लिए हाजिर नहीं हो हुए। उनके खिलाफ NBW की कार्रवाई की जाए तब वो आ जाएंगे। इस पर राहुल गांधी के अधिवक्ता ने कहा वादी मुकदमा के अधिवक्ता की बात सही है, लेकिन एक आख़री मौका दिया जाए। सत्र चल रहा है वो नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए नहीं आ सके। आगे बजट भी पेश होना है, ऐसे में 26 जुलाई की तारीख दे दी जाए। जिस पर विशेष जज शुभम वर्मा ने वादी के अधिवक्ता से कहा जो ये कह रहे सही है। जब उन्होंने हां में सिर हिलाया तो करीब 5 मिनट तक जज ने फ़ाइल पर आदेश लिखते हुए 26 जुलाई की तारीख नियत की।

क्या है मामला ?

8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। राहुल के बयान से आहत होकर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ MP MLA कोर्ट में परिवाद दायर किया था। लंबी प्रक्रिया चलने व पेशी पर नहीं पहुंचने को लेकर विशेष जज ने दिसंबर 2023 को राहुल गांधी के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया। राहुल गांधी ने 20 फरवरी को कोर्ट में समर्पण किया, जहां तत्कालीन जज योगेश यादव ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत देते हुए 2 मार्च को बयान मुल्ज़िम दर्ज कराने के आदेश दिए थे। बीते 26 जून को कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया था।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story