×

Sultanpur News: राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से मिली जमानत, बीजेपी पर साधा निशाना

Sultanpur News: संजय सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट व आचार संहिता उल्लंघन का मामला सुलतानपुर के एमपी /एमएलए कोर्ट में चल रहा था।

Taaquweem Fatma
Published on: 11 July 2024 3:26 PM IST
X

Rajya Sabha MP Sanjay Singh  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Sultanpur News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद आज एक पुराने मामले को लेकर कोर्ट में पेश होने अपने गृह जनपद सुलतानपुर पहुंचे थे। दरअसल राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ महामारी एक्ट व आचार संहिता उल्लंघन का मामला सुलतानपुर के एमपी /एमएलए कोर्ट में चल रहा था। आज कोर्ट ने उसी मामले में 20-20 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद राज्यसभा सांसद ने पत्रकारों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत निरस्त व ईडी के हस्तक्षेप के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की ईडी , सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ये सब भारतीय जनता पार्टी के हथियार है। इसका इस्तमाल विपक्ष को तोड़ने के लिए किया जा रहा है।

एक फर्जी बेबुनियाद मामला अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के खिलाफ बनाया गया , 23 घंटे तक छापा मारा था । राजकुमार आनंद के यहां अब वो बीजेपी शामिल हो गए । इनकम टैक्स विभाग का कई दिनों तक छापा पड़ा था । करतार तवर के यहां तब ये बीजेपी वाले चिल्ला रहे थे- भ्रष्ट है, भ्रष्ट है, राजकुमार आनंद भ्रष्ट है करतार कवर भ्रष्ट है । अब बीजेपी में चले गए तो अब अच्छे हो गए ।

ये जो वासिंग मशीन निकली है । मोदी जी की इसका काम ही यही है कि विपक्ष के लोगों को टारगेट करो और जो इनके साथ दब जाए, मिल जाए, इनके सामने घुटने टेक दे , उसको वेडिंग मशीन धूल कर पवित्र कर दो । बाकियों को उठा कर जेल में बंद कर दो । इसका और कोई कारण नहीं है ।

पेपर लीक मामले पर क्या बोले संजय सिंह

नीट की परीक्षा में धांधली के सवाल पर संजय सिंह ने कहा की हम लोग तो पहले दिन से ही कह रहे है कि धांधली करने वाले कौन है मोदी सरकार के अधिकारी । उन पर नियंत्रण कौन करेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । उनके शिक्षा मंत्री और इन लोगों की जवाबदेही तय होनी चाहिए । इनको आ के बोलना चाहिए शिक्षा मंत्री तो कहते है कि कुछ गलत हुआ ही नहीं ।

संजय सिंह ने कहा कि पेपर लिक भाजपा के शासन में एक ऐसा सच बन गया है जिससे करोड़ों लोगों की जिंदगी बरबाद हो रही है । सात साल के अंदर 70 पेपर अलग-अलग राज्य मे लिक हुए है । क्या हुआ उतर प्रदेश की पुलिस भर्ती में ? 60 लाख बच्चों ने अप्लाई किया था । उनकी जिंदगी बरबाद हो गई । हर जगह पेपर लिक हो रहा है । नीट का पेपर लीक, पीसीएस जे का पेपर लीक । उतर प्रदेश में तो पेपर लीक एक बहुत बड़ी समस्या है । मुझे लगता है इसके ऊपर नियंत्रण पाने के लिए एक प्रभावी कानून इस देश के अंदर होना चाहिए ।

बाबाओं को सरकार का संरक्षण

हाथरस मामले पर संजय सिंह ने कहा कि बाबाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता है । जितने भी बाबा है देश भर में , बाबा बाजार चल रहा है । बाबा बाजार का धंधा चल रहा है । धर्म के नाम पर धंधा चल रहा है । सता पक्ष से बाबाओं का संपर्क होता है । हरियाणा की सरकार एक बाबा के सामने नसमस्तक रहती है । ये बाबा बाजार पर कैसे नियत्रण लाएंगे, ये सरकार इनसे लाभ ले रहे है । देश में जितने भी बाबा है, उनके ऊपर सरकारी हाथ है, सत्ता का हाथ है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story