×

Sultanpur News: बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या

Sultanpur News: पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टरों ने घायल रिटायर्ड कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया।

Taaquweem Fatma
Published on: 18 Nov 2024 8:03 AM IST
X

रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या   (फोटो: सोशल मीडिया )

Sultanpur News: जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। भले ही योगी सरकार अपराधियो पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। लेकिन आज सरेशाम कुछ ऐसा हुआ कि एकबार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए।देर शाम रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वो साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे।

इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। इसके बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुँची। जहाँ डॉक्टरों ने घायल रिटायर्ड कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला

दरसअल, पूरा मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। नरायनपुर निवासी रिटायर्ड रोडवेज कर्मी सुरेंद्र पांडे (65)वर्ष सुदनापुर बाजार सब्जी लेने गए थे। बताया ये भी जा रहा है कि घर की दीवार का प्लास्टर करवा कर लेबरों को पैसा देकर शाम को वह साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और जब वह रहजनपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस हमलावरों तक पहुंचने और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया है कि मृतक का जमीनी विवाद चल रहा था, जिसमे कुछ नाम प्रकाश में आये हैं। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जायेगा। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या का कारण कोई अन्य निजी दुश्मनी तो नहीं है। वहीं पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटे हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story