TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sultanpur News: अपील निरस्त हुई तो किया सरेंडर, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह समेत दो को जेल

Sultanpur News: गांव के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू, सिंटू ने मारपीट व दीवार ढहाये जाने के मामले में आज MP/MLA कोर्ट में सरेंडर किया।

Taaquweem Fatma
Published on: 10 Jun 2024 3:44 PM IST
Surrendered when appeal was rejected, former MLA Chandrabhadra Singh and two others sent to jail
X

अपील निरस्त हुई तो किया सरेंडर, पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह समेत दो को जेल: Photo- Social Media

Sultanpur News: पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह व एक अन्य ने मारपीट व दीवार ढहाये जाने के मामले में आज MP/MLA कोर्ट में सरेंडर किया। जहां से दोनों को सजा काटने के लिए अमहट जेल भेजा गया है। 4 जून को इसी मामले में उनका एक साथी जेल जा चुका है। आपको बता दें कि अभी बाहुबली बंधु पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू और यशभद्र सिंह मोनू ने लोकसभा चुनाव के एन वक्त समाजवादी पार्टी का दामन थामा था और मेनका गांधी को कड़ी चुनौती में हार का सामना करना पड़ा, बहरहाल चुनाव बाद इस कार्यवाही से जिले का राजनीतिक परिदृश्य बदल सकता है।

ये है पूरा ममला

इस पूरे मामले में विशेष लोक अभियोजक वैभव पाण्डेय ने बताया कि "घटना की एफआईआर बनारसी लाल कसौंधन निवासी ग्राम मायंग ने लिखाई थी। उनके अनुसार घटना 25 फरवरी 21 को सुबह 8 बजे की है। उनके गांव के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू, उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू, सिंटू जेसीबी लेकर घर में घुस गए। असलहे दिखाकर उन्हें व बेटे अनिल को मारापीटा। जब उनके बेटे व भतीजे डर के मारे भग गए तो इन लोगों ने उनके मकान की दीवार व गेट जेसीबी व हाथ से गिरा दिया था। विवेचना में मोनू की नामजदगी गलत पाई गई जबकि सोनू, सिंटू व जेसीबी चालक अमेठी निवासी रुक्सार पर मुकदमा चला। अभियोजन के 9 गवाह परीक्षित हुए थे। जिनके आधार पर तीनों को तत्कालीन मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने 6 जुलाई 2023 को डेढ़ वर्ष की सजा सुनाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया था।

पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह ने किया समर्पण

उसी आदेश के विरुद्ध यह अपील दायर की गई थी। जो निरस्त हुई और सजा बहाल हुई तो उनके अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह मदन ने समर्पण के लिए अवसर मांगा। जिसे विशेष जज एकता वर्मा ने निरस्त कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू व सूर्य प्रकाश ने सोमवार को एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायालय में समर्पण कर दिया उन्हें विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने जेल भेज दिया। अब उनके रिवीजन की सुनवाई उच्च न्यायालय में होगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story